उत्तराखंड जल पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी हुड्डा को डूबने से बचाया

उत्तराखंड जल पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी हुड्डा को डूबने से बचाया

  •  
  • Publish Date - July 23, 2025 / 10:29 PM IST,
    Updated On - July 23, 2025 / 10:29 PM IST

हरिद्वार, 23 जुलाई (भाषा) अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी और अर्जुन पुरस्कार विजेता दीपक हुड्डा को हर की पौड़ी में गंगा नदी में डूबने से बचा लिया गया जिससे बुधवार को यहां एक बड़ा हादसा टल गया।

पुलिस ने बताया कि हुड्डा नहाते समय नदी की तेज धाराओं में बह गए थे लेकिन प्रांतीय सशस्त्र पुलिस की 40वीं बटालियन और उत्तराखंड जल पुलिस के गोताखोर घाट पर शोर सुनकर तुरंत उनके बचाव के लिए आ गए।

जल पुलिस के गोताखोर राफ्ट लेकर नदी में कूद पड़े और डूब रहे कबड्डी खिलाड़ी को कुछ ही मिनटों में सुरक्षित बाहर निकाल लिया। गंगा की तेज धाराओं के बावजूद राहत दल ने साहस और समझदारी दिखाते हुए एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी की जान बचाई।

पुलिस ने बताया कि हुड्डा अपने दोस्तों के साथ हरिद्वार आए थे। उन्होंने प्रो कबड्डी लीग में कप्तानी की है और देश के लिए कई अंतरराष्ट्रीय पदक जीते हैं।

उनकी पत्नी स्वीटी बोरा भी एक अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज और अर्जुन पुरस्कार विजेता हैं।

उत्तराखंड जल पुलिस ने कांवड़ यात्रा के दौरान सैकड़ों लोगों को डूबने से बचाया है।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता