अनिवार्य पृथकवास पूरा करने के बाद घर लौटे वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर

अनिवार्य पृथकवास पूरा करने के बाद घर लौटे वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर

अनिवार्य पृथकवास पूरा करने के बाद घर लौटे वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: May 10, 2021 6:02 am IST

नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ओर तेज गेंदबाज संदीप वारियर 10 दिन का अनिवार्य पृथकवास पूरा करने के बाद अपने शहरों को लौट गये हैं।

चक्रवर्ती और वारियर को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के जैव सुरक्षित वातावरण में कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाया गया था। यह लीग बाद में अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दी गयी थी।

तमिलनाडु के चक्रवर्ती आधिकारिक तौर पर पहले क्रिकेटर थे जिनका परीक्षण पॉजिटिव पाया गया था। वह कुछ स्कैन कराने के लिये गये थे जहां वह वायरस से संक्रमित हो गये थे। इसके बाद उनके साथी वारियर और प्रसिद्ध कृष्णा भी वायरस की चपेट में आ गये थे।

 ⁠

केरल के वारियर इस बीच दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा के संपर्क में आये जिससे यह लेग स्पिनर भी संक्रमित हो गया था।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हां, चक्रवर्ती और संदीप घर लौट गये हैं। उन्होंने 10 दिन का अनिवार्य पृथकवास पूरा कर लिया है। हालांकि उनकी फ्रेंचाइजी टीम केकेआर उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखेगी। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘उनका क्रमश: चेन्नई और केरल में आरटी पीसीआर परीक्षण करवाया जाएगा। ’’

चक्रवर्ती और वारियर में हालांकि संक्रमण के कोई खास लक्षण नहीं दिखायी दिये।

कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाये गये केकेआर के एक अन्य खिलाड़ी न्यूजीलैंड के टिम सीफर्ट अभी पृथकवाास पर रहेंगे। आईपीएल को चार मई को निलंबित कर दिया गया था।

भाषा पंत

पंत


लेखक के बारे में