ऑस्ट्रेलियाई ओपन में रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार हैं वीनस विलियम्स

ऑस्ट्रेलियाई ओपन में रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार हैं वीनस विलियम्स

ऑस्ट्रेलियाई ओपन में रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार हैं वीनस विलियम्स
Modified Date: January 17, 2026 / 10:25 am IST
Published Date: January 17, 2026 10:25 am IST

मेलबर्न, 17 जनवरी (एपी) वीनस विलियम्स 45 वर्ष की उम्र में ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में नया रिकार्ड बनाने के लिए तैयार हैं। अमेरिका की यह स्टार खिलाड़ी रविवार को यहां कोर्ट पर उतरते ही वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के महिला एकल में खेलने वाली सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन जाएगी।

उन्हें इस बात का अहसास तब तक नहीं हुआ जब तक कि उन्हें पांच साल में पहली बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन में खेलने के लिए वाइल्ड कार्ड से प्रवेश नहीं मिला। वीनस जापान की किमिकाे दाते का रिकॉर्ड तोड़ेगी जिन्होंने 44 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भाग लिया था।

वीनस ने शनिवार को टूर्नामेंट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘जब तक यह खबर मीडिया में नहीं आई, मैंने इसके बारे में सोचा भी नहीं था। मेरे लिए यह हबहुत खुशी की बात है।’’

 ⁠

मीडिया से बात करने के बाद वह सभागार से बाहर निकलीं और अपने पति एंड्रिया प्रीटी के हाथ में हाथ डालकर एक गलियारे से होते हुए खिलाड़ियों के क्षेत्र में वापस चली गईं। उन्होंने इससे पहले 2021 में आखिरी और कुल 21वीं बार मेलबर्न पार्क में प्रतिस्पर्धा की थी।

वीनस जब 17 साल की थीं तब उन्होंने पहली बार 1998 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन में हिस्सा लिया था और क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रही थी।

मेलबर्न पार्क की अपनी पहली यात्रा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘वह खूबसूरत समय था, क्योंकि मुझे बहुत सी चीजों के बारे में पता नहीं था। लेकिन न जानने का एक बड़ा फायदा यह है कि इससे आपको नए सिरे से शुरुआत करने का मौका मिलता है। मुझे बहुत कुछ सीखना था और फिर मैंने वह सब सीख लिया।’’

वीनस ने कहा, ‘‘खेल की यही विशेषता होती है। आप लगातार प्रयास करते रहते हैं। भले ही कुछ साबित करने की जरूरत न हो, सब कुछ आपके रवैये और मेहनत पर निर्भर करता है। इसे कोई नियंत्रित नहीं कर सकता। लेकिन इस पर नियंत्रण रखना ही असल जीत है।’’

पिछले साल अगस्त में अमेरिकी ओपन से ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में वापसी करने वाली वीनस ऑस्ट्रेलियाई ओपन के महिला एकल के पहले दौर में सर्बिया की 24 वर्षीय खिलाड़ी ओल्गा डैनिलोविच से भिड़ेगी।

एपी

पंत

पंत


लेखक के बारे में