वेरस्टाप्पेन अंतिम अभ्यास सत्र में भी अव्वल
वेरस्टाप्पेन अंतिम अभ्यास सत्र में भी अव्वल
इस्तांबुल, 14 नवंबर ( एपी ) रेडबुल के ड्राइवर मैक्स वेरस्टाप्पेन तुर्की ग्रां प्री से पहले अंतिम अभ्यास सत्र में भी शीर्ष रहे ।
बारिश के कारण ट्रैक काफी फिसलन भरा हो गया था । वेरस्टाप्पेन फेरारी के चार्ल्स लेकरेक से . 94 सेकंड आगे रहे । रेडबुल के अलेक्जेंडर एलबन उनसे 1 . 57 मिनट पीछे रहे ।
इससे पहले वेरस्टाप्पेन शुक्रवार को दोनों अभ्यास सत्र में अव्वल रहे थे ।
एपी
मोना
मोना

Facebook



