मोंटमेलो (स्पेन), चार जून (एपी) रेडबुल के मैक्स वर्स्टापेन ने रविवार को स्पेनिश ग्रां प्री जीत कर फार्मूला वन चैम्पियनशिप में अपनी पकड़ मजबूत की।
दो बार के गत चैम्पियन ने ‘पोल पॉजिशन’ से शुरुआत की और फेरारी के कार्लोस सेंज को पहले टर्न पर पछाड़ने के बाद उन्हें कोई चुनौती नहीं मिली।
मर्सीडिज के लुईस हैमिल्टन दूसरे स्थान पर रहे जिससे वह इस सत्र में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी करने में कामयाब रहे।
मर्सीडिज के ही साथी ड्राइवर जॉर्ज रसेल ने पोडियम में तीसरा स्थान हासिल किया।
वर्स्टापेन ने इस सत्र की सात रेस में पांच में खिताब जीता है।
यह उनके करियर की 40वीं जीत थी और वह दिवंगत आर्यटन सेना के करियर की कुल 41वीं जीत से महज एक जीत दूर हैं।
एपी नमिता आनन्द
आनन्द
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
एशियाई खेलों में सातवें दिन भारत का कार्यक्रम
7 hours ago