ग्रेटर नोएडा, 12 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के विभु त्यागी यहां जेपी ग्रीन्स गोल्फ कोर्स में दो दौर के बाद बधिर ओलंपिक के 2025 गोल्फ चयन ट्रायल में पुरुष प्रतिभागियों के बीच शीर्ष पर रहे।
त्यागी ने दो दिन में 24 ओवर 168 का कुल स्कोर बनाया।
चयन ट्रायल अखिल भारतीय बधिर खेल परिषद (एआईएससीडी) द्वारा भारतीय गोल्फ संघ के मार्गदर्शन में आयोजित किए गए थे। छह से आठ अगस्त तक आयोजित ट्रायल में एक महिला प्रतिभागी सहित छह खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
उत्तर प्रदेश के हर्ष सिंह और चंडीगढ़ के जस्तर सिंह बिलिंग ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द