सौराष्ट्र के खिलाफ चरमराया विदर्भ का बल्लेबाजी क्रम

सौराष्ट्र के खिलाफ चरमराया विदर्भ का बल्लेबाजी क्रम

सौराष्ट्र के खिलाफ चरमराया विदर्भ का बल्लेबाजी क्रम
Modified Date: January 19, 2024 / 06:31 pm IST
Published Date: January 19, 2024 6:31 pm IST

नागपुर, 19 जनवरी ( भाषा ) उमेश यादव के चार विकेट के दम पर सौराष्ट्र को पहली पारी में 206 रन पर समेटने के बावजूद विदर्भ के बल्लेबाज इसका फायदा नहीं उठा सके और रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए मैच के पहले दिन उसकी शुरूआत बेहद खराब रही ।

उमेश ने 56 रन देकर चार विकेट लिये जिसके दम पर विदर्भ ने सौराष्ट्र को 206 रन पर समेट दिया । जवाब में विदर्भ के चार विकेट 26 रन पर निकल गए ओर अभी भी वह 180 रन से पीछे है ।

सौराष्ट्र के लिये सलामी बल्लेबाज हार्विक देसाई ने 95 गेंद में 68 और अनुभवी चेतेश्वर पुजारा ने 105 गेंद में 43 रन बनाये ।

 ⁠

जोधपुर में राजस्थान ने महाराष्ट्र को 189 रन पर समेट दिया । स्पिनर अजय सिंह ने 75 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि अराफात खान ने तीन विकेट चटकाये। जवाब में राजस्थान ने दो विकेट पर 110 रन बना लिये थे ।

अहमदाबाद में हरियाणा ने मणिपुर के खिलाफ तीन विकेट पर 391 रन बनाये । दिल्ली में झारखंड ने सेना के खिलाफ चार विकेट पर 65 रन बना लिये हैं ।

भाषा मोना पंत

पंत


लेखक के बारे में