विग्नेश को फिर से पहली गेंद से शुरुआत करनी होगी: जयवर्धने ने सुर्खियां बटोर रहे स्पिनर को किया आगाह
विग्नेश को फिर से पहली गेंद से शुरुआत करनी होगी: जयवर्धने ने सुर्खियां बटोर रहे स्पिनर को किया आगाह
अहमदाबाद, 28 मार्च (भाषा) मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने विग्नेश पुथुर की शुरुआती सफलता पर खुशी जताते हुए आगाह किया कि बायें हाथ के इस कलाई के स्पिनर को शनिवार को यहां गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी मैच में धैर्य बनाए रखना होगा और ‘ फिर से पहली गेंद से फिर से शुरुआत’ करनी होगी।
विग्नेश ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल पदार्पण करते हुए 33 रन पर तीन विकेट लेकर प्रभावित किया था।
जयवर्धने से जब पूछा गया कि चेन्नई के खिलाफ दबाव वाले मैच में मुंबई ने एक कम चर्चित युवा गेंदबाज को क्यों मौका दिया, तो उन्होंने कहा, ‘‘यह सिर्फ कौशल की बात है। उसे जो भी चुनौती मिली, उससे वह परेशान नहीं हुआ। यह उसकी अच्छी बात है। उसने इस स्तर पर पहले खेला नहीं था और ऐसा गेंदबाज था जिसके बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं था। मुझे लगता है कि उसने धैर्य के साथ शानदार गेंदबाजी की।’’
जयवर्धने ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर मीडिया से कहा, ‘‘यह सीखने की प्रक्रिया है। उसे फिर से पहली गेंद से शुरुआत करनी होगी और वह इसे समझता है और हम बस इसके लिए तैयारी कर रहे हैं।’’
जयवर्धने ने कहा कि चेपॉक की पिच को देखने के बाद ही हमने विग्नेश को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैदान में उतारने का मन बना लिया था।
उन्होंने कहा, ‘‘ हमें लगा कि वह मुंबई के लिए खेलने के लिए तैयार है। जब हम चेन्नई गए, तो हमने विकेट भी देखा और हमें लगा कि यह उसके कौशल के अनुकूल है और उसे वह मैच खेलना चाहिए।’’
केरल के इस 24 साल के गेंदबाज की बड़े मैचों के लिए तैयार करने की प्रक्रिया आईपीएल से बहुत पहले ही शुरू हो गई थी। उन्हें एसए20 लीग के दौरान एमआई केपटाउन टीम में राशिद खान के साथ अभ्यास के लिए केपटाउन भेजा गया था।
श्रीलंका के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘ मैं उस विचार प्रक्रिया का हिस्सा था। यह सिर्फ उसे इस स्तर के क्रिकेट से रूबरू करने के लिए था क्योंकि हमें लगा कि उसमें प्रतिभा है और उसने ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है।’’
जयवर्धने ने कहा कि बुमराह अभी भी बीसीसीआई ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओए)’ में अपनी पीठ की चोट से उबर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘ बुमराह को छोड़कर हर कोई उपलब्ध है। जैसा कि मैंने अपने पिछले इंटरव्यू में भी कहा था, वह रोजाना अपने कार्यक्रम से गुजर रहे हैं। अभी तक सब कुछ ठीक लग रहा है। लेकिन सीओए ने कोई समय सीमा नहीं दी है।’’
जयवर्धने ने कहा कि अर्जुन तेंदुलकर संक्षिप्त बीमारी से उबर रहे हैं और जरूरत पड़ने पर उनके चयन पर विचार किया जाएगा।
भाषा आनन्द मोना
मोना

Facebook



