विजेंदर ने इलियासू सूले को हराया

विजेंदर ने इलियासू सूले को हराया

विजेंदर ने इलियासू सूले को हराया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: August 17, 2022 10:29 pm IST

रायपुर, 17 अगस्त (भाषा) भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने बुधवार को यहां घाना के इलियासू सूले को हराकर जीत की राह पर वापसी की।

विजेंदर ने इलियासू को नॉकआउट किया।

मुक्केबाजी में भारत का पहला ओलंपिक और पुरुष विश्व चैंपियनशिप पदक जीतने वाले विजेंदर ने पूरे मुकाबले के दौरान इलियासू पर दबदबा बनाए रखा।

 ⁠

विजेंदर ने छह दौर के मुकाबले के दूसरे दौर में ही गत राष्ट्रीय पश्चिम अफ्रीका मुक्केबाजी यूनियन चैंपियन इलियासू को रिंग में गिरा दिया।

बीजिंग ओलंपिक के कांस्य पदक विजेंदर ने सिर्फ पांच मिनट और सात सेकेंड में घाना के मुक्केबाज को नॉकआउट कर दिया जिन्होंने इससे पहले अपने सभी मुकाबले नॉकआउट से जीते थे।

विजेंदर की पेशेवर मुक्केबाजी में यह 13वीं जीत है। उन्हें पेशेवर सर्किट में एकमात्र हार पिछले साल मार्च में मिली थी जब वह रूस के आर्तिश लोपसान से हार गए थे।

भाषा सुधीर पंत

पंत


लेखक के बारे में