विक्रम प्रताप सिंह के गोल से मुंबई सिटी एफसी ने सात मैचों के बाद दर्ज की जीत

विक्रम प्रताप सिंह के गोल से मुंबई सिटी एफसी ने सात मैचों के बाद दर्ज की जीत

  •  
  • Publish Date - February 6, 2022 / 10:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

मडगांव (गोवा), छह फरवरी (भाषा) विक्रम प्रताप सिंह ने मैच के आखिरी क्षणों में गोल कर के मौजूदा चैम्पियन मुंबई सिटी एफसी की सात मैचों से चली आ रही जीत से दूरी को खत्म कर दिया।

इस स्थानापन्न के गोल की मदद से मुंबई ने रविवार को यहां पंडित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल मैच में चेन्नइयिन एफसी को 1-0 से हरा दिया।

मौजूदा सत्र में अपनी छठी जीत से मुंबई की टीम अंक तालिका में छठे से पांचवें पायदान पर आ गई है। कोच डेस बकिंगहम की टीम के 14 मैचों से जमशेदपुर एफसी के बराबर 22 अंक हो गए हैं, लेकिन मौजूदा चैम्पियन गोल औसत के आधार पर पीछे है। वहीं, अपनी छठी हार के कारण चेन्नइयिन अंक तालिका में सातवें स्थान पर बरकरार है। पूर्व चैम्पियन के 15 मैचों में पांच जीत और चार ड्रा से 19 अंक हैं।  

मैच का एकमात्र गोल 85वें मिनट में आया, जब स्थानापन्न विंगर विक्रम प्रताप सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के मिडफील्डर ब्रैडेन इनमाम के पास को गोल में बदलकर टीम को जश्न मनाने का मौका दिया।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता