विष्णु पांडियान ने पांचवीं अंतरराष्ट्रीय आनलाइन निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीता
विष्णु पांडियान ने पांचवीं अंतरराष्ट्रीय आनलाइन निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीता
नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर ( भाषा ) भारत के विष्णु शिवराज पांडियन ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय आनलाइन निशानेबाजी के पांचवें सत्र में दस मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीता ।
सोलह बरस के विष्णु ने 251 . 4 का स्कोर करके दो अंक से खिताब अपने नाम किया । दुनिया के 27वें नंबर के निशानेबाज फ्रांस के एटियेने जेरमोंड दूसरे और ओलंपिक कोटाधारी आस्ट्रिया के मार्टिन एस तीसरे स्थान पर रहे ।
भारत के प्रत्युष बारीक सातवें स्थान पर रहे । इस टूर्नामेंट में 15 देशों के निशानेबाजों ने भाग लिया ।
भाषा
मोना
मोना

Facebook



