विष्णु वर्धन और नितिन कुमार फेनेस्टा ओपन में जीते
विष्णु वर्धन और नितिन कुमार फेनेस्टा ओपन में जीते
नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) एशियाई खेलों के पूर्व पदक विजेता विष्णु वर्धन और शीर्ष वरीय नितिन कुमार सिन्हा ने बुधवार को यहां अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ आसान जीत के साथ फेनेस्टा ओपन राष्ट्रीय टेनिस चैंपियनशिप के तीसरे दौर में जगह बनाई।
तेलंगाना के विष्णु वर्धन ने दीपक ए के खिलाफ सीधे सेट में 6-1, 6-2 से जीत दर्ज की जबकि बंगाल के नितिन ने स्मिट पटेल के चोट के कारण मुकाबले के बीच से हटने पर अगले दौर में प्रवेश किया। पटेल जब मुकाबले से हटे तब नितिन पहला सेट 6-3 से जीतने के बाद दूसरे सेट में 3-2 से आगे चल रहे थे।
पूर्व चैंपियन तमिलनाडु के मनीष सुरेशकुमार और सोहा सादिक ने भी तीसरे दौर में जगह बनाई।
सुरेशकुमार ने ओडिशा के देवाशीष साहू को 6-2, 6-1 से हराया जबकि सोहा ने महाराष्ट्र की आकृति सोनकुसारे को महिला एकल के कड़े मुकाबले में 6-3, 3-6, 6-4 से शिकस्त दी।
दूसरी वरीय महाराष्ट्र की आकांक्षा निट्टूर ने सोहिनी संजय मोहंती को 6-1, 7-6 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई जबकि पंजाब की साहिरा सिंह ने दूसरे दौर के मुकाबले में जीतेश कुमारी को 6-3, 6-2 से हराया।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता

Facebook



