विश्वराज जडेजा के 165 रन, सौराष्ट्र विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में

विश्वराज जडेजा के 165 रन, सौराष्ट्र विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में

  •  
  • Publish Date - January 16, 2026 / 10:01 PM IST,
    Updated On - January 16, 2026 / 10:01 PM IST

बेंगलुरु, 16 जनवरी (भाषा) विश्वराज जडेजा की शानदार 165 रन की नाबाद पारी की मदद से सौराष्ट्र ने शुक्रवार को यहां पंजाब को नौ विकेट से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश किया।

अब सौराष्ट्र फाइनल में रविवार को विदर्भ से भिड़ेगा।

सौराष्ट्र के गेंदबाजों ने पंजाब को 291 रन के कम स्कोर पर रोककर शानदार प्रदर्शन किया जिसके बाद जडेजा ने अपनी 127 गेंद की पारी (18 चौके, तीन छक्के) के दौरान विपक्षी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।

इस दाएं हाथ के बल्लेबाज को अपने सलामी जोड़ीदार हार्विक देसाई (64) का साथ मिला जिनके साथ उन्होंने सिर्फ 23 ओवर में 172 रन जोड़ दिए। फिर उन्हें प्रेरक मांकड़ (52 नाबाद) का साथ मिला जिससे सौराष्ट्र ने सिर्फ 39.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

जडेजा और मांकड़ ने दूसरे विकेट के लिए अटूट साझेदारी में 121 रन जोड़े।

सौराष्ट्र ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की। जडेजा और देसाई ने मिलकर सातवें ओवर में तेज गेंदबाज कृष भगत से 23 रन बटोरे।

जब टीम का स्कोर 120 रन था तो जडेजा को जीवनदान मिला था। लेकिन फिर उन्होंने 29 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर अपना तीसरा लिस्ट ए शतक पूरा करने के लिए 45 और गेंदें खेलीं।

इस बीच देसाई आउट हो गए। वह तेज गेंदबाज गुरनूर बरार की गेंद पर प्वाइंट पर नमन धीर को कैच थमा बैठे। फिर जडेजा ने लिस्ट ए मैच में अपना पहला 150 रन का आंकड़ा पार कर लिया था।

जल्द ही इस दमदार बल्लेबाज ने धीर की गेंद पर चौका लगाकर सौराष्ट्र के लिए विजयी रन बनाए।

इससे पहले पंजाब अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकी और छोटे स्कोर पर ही सिमट गई।

हरनूर सिंह और कप्तान प्रभसिमरन सिंह ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े। हरनूर रन आउट हो गए जिसके बाद प्रभसिमरन और अनमोलप्रीत के बीच दूसरी विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी बनी।

प्रभसिमरन आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए विकेट गंवा बैठे। लेकिन अनमोलप्रीत लगातार रन बनाते रहे और 103 गेंद में अपना शतक पूरा किया। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने जानी को लगातार दो चौके लगाकर 97 रन बनाए। फिर दो और एक रन लेकर 100 रन पूरे किए।

इस पारी की मदद से पंजाब 47वें ओवर में चार विकेट पर 275 रन तक पहुंच गया।

लेकिन चेतन सकारिया के अनमोलप्रीत को आउट करने से खेल का रुख बदल गया। पांच विकेट पर 275 रन से पंजाब ने अगले पांच विकेट सिर्फ 16 रन पर गंवा दिए।

भाषा नमिता

नमिता