वॉलीबॉल क्लब विश्व चैम्पियनशिप: जापान के सनबर्ड्स ने तुर्की के हाल्कबैंक को हराया

वॉलीबॉल क्लब विश्व चैम्पियनशिप: जापान के सनबर्ड्स ने तुर्की के हाल्कबैंक को हराया

वॉलीबॉल क्लब विश्व चैम्पियनशिप: जापान के सनबर्ड्स ने तुर्की के हाल्कबैंक को हराया
Modified Date: December 6, 2023 / 09:43 pm IST
Published Date: December 6, 2023 9:43 pm IST

बेंगलुरु, छह दिसंबर (भाषा) जापान के सुनटोरी सनबर्ड्स ने बुधवार को यहां पुरुष वालीबॉल क्लब विश्व चैम्पियनशिप में पूल बी के शुरूआती मैच में तुर्की के हाल्कबैंक स्पोर कुलुबु को सीधे सेट में शिकस्त दी।

क्लब विश्व चैम्पियनशिप में हिस्सा ले रही पहली जापानी टीम ने एक घंटे से ज्यादा समय में 25-23, 25-23, 25-16 से जीत हासिल कर पूरे तीन अंक जुटाये।

तुर्की की टीम को 17 सर्विस गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ा जिसमें से पांच तो उसके कप्तान निमिर ने ही कीं।

 ⁠

भाषा नमिता पंत

पंत


लेखक के बारे में