पहली पारी में 600-700 रन का स्कोर बनाना चाहते हैं: रूट | Want to score 600-700 runs in first innings: Root

पहली पारी में 600-700 रन का स्कोर बनाना चाहते हैं: रूट

पहली पारी में 600-700 रन का स्कोर बनाना चाहते हैं: रूट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : February 5, 2021/2:13 pm IST

चेन्नई, पांच फरवरी (भाषा) इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के शुरूआती दिन शानदार शतक जड़ने के बाद कहा कि उनकी टीम पहली पारी में 600 से 700 रन का स्कोर खड़ा करना चाहेगी।

रूट का यह 100वां टेस्ट है, जब वह यहां पहले टेस्ट के पहले दिन मांसपेशियों में खिंचाव से परेशान हो रहे थे, तब मेजबान टीम के कप्तान विराट कोहली उनकी मदद को आगे आये।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने रूट के शानदार शतक की बदौलत स्टंप तक तीन विकेट पर 263 रन बना लिये। रूट ने भारतीय स्पिनरों और तेज गेंदबाजों की रिवर्स स्विंग का बखूबी सामना किया।

दिन का खेल समाप्त होने के बाद वर्चुअल मीडिया कांफ्रेंस में रूट ने कहा कि वह शनिवार को और बड़ी पारी के लिये तैयार होंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘हां, मैं कल और बड़ी पारी खेलना चाहूंगा। उम्मीद करता हूं कि मैं क्रीज पर लौटूं, यह थोड़ा निराशाजनक रहा लेकिन विराट (कोहली) का मेरा (मांसपेशियों की जकड़न के बाद) मदद करना, उनकी अच्छी खेल भावना दर्शाता है। यह लंबा दिन था और फिर कुछ ओवरों के बाद मैंने कुछ तरल पदार्थ लिया। ’’

पिच के बारे में बात करते हुए और इस पर कितने रन जुटाये जा सकते हैं, रूट ने कहा, ‘‘हमें देखना होगा और ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करनी होगी कि हम अगर 600-700 रन बना सकें। पहली पारी में ज्यादा से ज्यादा रन बनाना अच्छा है। अगर हम कल पूरे दिन बल्लेबाजी कर सकते हैं या फिर तीसरे दिन तक तो चीजें हमारे लिये तेजी से आगे बढ़ सकती हैं। और फिर नहीं पता कि इसके बाद क्या हो सकता है। ’’

रूट श्रीलंका के खिलाफ इससे पिछली श्रृंखला में शानदार फार्म में थे लेकिन कहा कि वहां के हालात की तुलना भारत से नहीं की जा सकती।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लिये सचमुच अच्छी शुरूआत रही है और हमें इसका फायदा उठाना होगा और इस दौरे पर हमारी चुनौती यही होगी। हमें इन परिस्थितियों में लंबे समय तक बल्लेबाजी करनी होगी। ’’

भाषा नमिता पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)