क्रिकेट जगत का बेहतरीन हैट्रिक, जानिए किसने लिया

क्रिकेट जगत का बेहतरीन हैट्रिक, जानिए किसने लिया

  •  
  • Publish Date - July 23, 2018 / 08:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

लंदन। क्रिकेट जगत में हैट्रिक लेना किसी भी गेंदबाज के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। लेकिन अगर कोई गेंदबाज दुनिया के शीर्ष बल्लेबाजों को लगातार एक के बाद एक आउट कर हैट्रिक ले ले तो ये उसके खेल जीवन की ही सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जाएगी। ऐसा किया है इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में लंकाशायर के गेंदबाज जोर्डन क्लार्क ने। हालांकि काउंटी क्रिकेट घरेलु क्रिकेट की श्रेणी में आता है।

रविवार को यार्कशायर और लंकाशायर के बीच रोजेस काउंटी चैम्पियनशिप के मैच के पहले दिन ये हैट्रिक लिया गया जब लंकाशायर के गेंदबाज जोर्डन क्लार्क ने इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन, और इंग्लैंड टीम के प्रमुख बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ को लगातार तीन गेंदों पर आउट करने का कमाल किया।

यह भी पढ़ें : पाक चुनाव में भारत-मोदी बना मुद्दा, शहबाज का दावा- 6 माह भारत से आगे होगा पाकिस्तान

क्रिकेट जगत में इस हैट्रिक को क्रिकेट इतिहास की अब तक बेहतरीन हैट्रिक में से एक माना जा रहा है क्योंकि आमतौर पर ऐसा कम ही होता है कि आउट होने वाले खिलाड़ी दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज हों। इसमें दुनिया के नंबर 3, नंबर 4 और नंबर 16 रैंकिंग के बल्लेबाज को आउट किया गया

बता दें कि इस मैच में रूट ने 19 गेंदों पर केवल 22 रन बनाए थे। इसमें 3 चौके क्लार्क की गेंदों पर थे, जिन्होंने उन्हें आउट किया लेकिन इसके बाद क्लार्क ने रूट को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया और उसकी अगली ही गेंद पर केन विलियमसन को भी एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया इसके बाद अगली ही गेंद पर जॉनी बेयरस्टॉ बाहर जाती गेंद को किनारा दे बैठे जिन्हें उन्हीं के इंग्लैंड टीम के साथी जोस बटलर ने कैच कर हैट्रिक पूरी करवा दी



वेब डेस्क, IBC24