हम कभी घबराते नहीं हैं, यह सिर्फ खेल है: सुपरकिंग्स के सीईओ विश्वनाथन

हम कभी घबराते नहीं हैं, यह सिर्फ खेल है: सुपरकिंग्स के सीईओ विश्वनाथन

  •  
  • Publish Date - April 23, 2025 / 04:50 PM IST,
    Updated On - April 23, 2025 / 04:50 PM IST

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (भाषा) चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने बुधवार को पीटीआई से कहा कि एक फ्रेंचाइजी के तौर पर चेन्नई सुपरकिंग्स कभी नहीं घबराती और मौजूदा आईपीएल सत्र में पांच बार की चैंपियन के साधारण प्रदर्शन के बावजूद चिंता की कोई बात नहीं है।

सुपरकिंग्स ने मौजूदा सत्र में लगातार पांच मैच गंवाए हैं और टूर्नामेंट में अपने आधे से ज्यादा मुकाबले खेलने के बाद आठ मैच में छह हार के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे है।

बल्लेबाजी विभाग में उनके पास दमखम की कमी है और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की चोट के कारण अनुपस्थिति ने टीम के लिए स्थिति और खराब कर दी है।

सीएसके के सीईओ ने आईपीएल 2025 में अपनी टीम के प्रदर्शन के बारे में भी बात की है।

विश्वनाथन ने पीटीआई से कहा, ‘‘हम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। हम सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं और हम अगले कुछ मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। हम अपनी फ्रेंचाइजी के प्रदर्शन को लेकर कभी घबराते नहीं, यह सिर्फ एक खेल है।’’

गायकवाड़ की अनुपस्थिति में महेंद्र सिंह धोनी टीम की कमान संभाल रहे हैं लेकिन जैसा कि मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि उनके पास कोई जादू की छड़ी नहीं है और वे रातों-रात टीम की किस्मत नहीं बदल सकते।

मुंबई इंडियंस से हार के बाद सुपरकिंग्स को प्ले ऑफ की उम्मीद जीवंत रखने के लिए अपने बाकी बचे सभी मुकाबले जीतने होंगे।

क्या टूर्नामेंट के बीच में गायकवाड़ से कमान संभालने के बाद धोनी टीम को वापसी दिला सकते हैं। विश्वनाथन ने कहा, ‘‘देखिए, यह किसी एक का सवाल नहीं है। यह सवाल है कि टीम को अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए, ना कि सिर्फ एक व्यक्ति को। हम टीम प्रबंधन से बात नहीं करते। धोनी वही करेंगे जो टीम के लिए सही होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रशासक के तौर पर हम टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं और हम अपनी टीम की बिल्कुल भी आलोचना नहीं करते।’’

भाषा सुधीर

सुधीर