पश्चिम बंगाल का इनफोकस इंडिया पब्लिक स्कूल सुब्रतो कप सब जूनियर क्वार्टरफाइनल में
पश्चिम बंगाल का इनफोकस इंडिया पब्लिक स्कूल सुब्रतो कप सब जूनियर क्वार्टरफाइनल में
बेंगलुरु, 22 अगस्त (भाषा) पश्चिम बंगाल के इनफोकस इंडिया पब्लिक स्कूल ने गुरुवार को यहां मिजोरम के गर्वमेंट चांगफिंगा मिडिल स्कूल को 2-0 से हराकर 63वें सुब्रतो कप सब जूनियर लड़कों के अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
ग्रुप एच के इस मैच में विजेता टीम के लिए प्रीतम और राजदीप ने गोल दागे।
दिन के अन्य मैचों में झारखंड के जेएनवी ने ग्रुप डी में हिमाचल प्रदेश के मदर्स प्राइड पब्लिक स्कूल को 2-1 से मात दी।
ग्रुप बी में मेघालय के नोंगिरी प्रेसबाइटेरियन सेकेंडरी स्कूल ने नवरचना इंटरनेशनल स्कूल को 6-0 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
ग्रुप सी में सिक्किम में ताशी नामग्याल अकादमी ने हैदराबाद पब्लिक स्कूल को 3-0 से मात दी।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द

Facebook



