Andre Russell Retirement: आंद्रे रसल ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा.. ख़त्म हुआ तूफानी बल्लेबाजी का एक युग, इस दिन खेलेंगे आखिरी मुकाबला

उन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट का प्रतिनिधित्व करते हुए 84 टी-20, 56 एकदिवसीय और एक टेस्ट मुकाबला खेला है। आंद्रे 2012 से आईपीएल का भी हिस्सा है। पहले दो सीजन में वह दिल्ली की तरफ से मैदान में उतरे थे लेकिन बाद में वह केकेआर से जुड़ गए।

Andre Russell Retirement: आंद्रे रसल ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा.. ख़त्म हुआ तूफानी बल्लेबाजी का एक युग, इस दिन खेलेंगे आखिरी मुकाबला

Andre Russell announced his retirement || Image- ESPN cricket news

Modified Date: July 17, 2025 / 09:49 am IST
Published Date: July 17, 2025 9:48 am IST
HIGHLIGHTS
  • आंद्रे रसल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी20 में खेलेंगे
  • टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे

Andre Russell Retirement: मुंबई: दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार, वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रसल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। वे इसी महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टी-20 मुकाबले में शामिल होंगे और अपना विदाई मैच खेलेंगे। इस सीरीज की मेजबानी वेस्टइंडीज ही करेगा।

READ MORE: भारत में तुरंत स्टार बनने के बाद, सूर्यवंशी इंग्लैंड में आकर्षण का केंद्र बने

Andre Russell ने क्या कहा?

बता दें कि, स्टार क्रिकेट खिलाड़ी आंद्रे रसल लम्बे वक़्त तक वेस्टइंडीज टीम के खेलते रहे है। वे 2012 और 2016 में टी-20 विश्वकप विजेता टीम का भी हिस्सा रहे है। आईपीएल में वह केकेआर का हिस्सा रहे है।

मीडिया में दिए एक बयान में रसल ने कहा है कि, ‘शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता कि इसका क्या मतलब था। वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन की सबसे गौरवपूर्ण उपलब्धियों में से एक रहा है। जब मैं बच्चा था, तो मुझे इस मुकाम तक पहुंचने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन जैसे-जैसे आप खेलना शुरू करते हैं और इस खेल से प्यार करने लगते हैं, आपको एहसास होता है कि आप क्या हासिल कर सकते हैं। इससे मुझे बेहतर बनने की प्रेरणा मिली, क्योंकि मैं मैरून कलर (लिमिटेड ओवर क्रिकेट में वेस्टइंडीज की जर्सी का रंग) में अपनी छाप छोड़ना चाहता था और दूसरों के लिए प्रेरणा बनना चाहता था।’

Andre Russell Retirement: उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे वेस्टइंडीज के लिए खेलना बहुत पसंद है और मुझे अपने घर पर अपने परिवार और दोस्तों के सामने खेलना भी बहुत पसंद है, जहां मुझे अपनी प्रतिभा दिखाने और और भी बेहतर प्रदर्शन करने का मौका मिलता है। मैं अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत शानदार तरीके से करना चाहता हूं और साथ ही कैरेबियाई क्रिकेटरों की अगली पीढ़ी के लिए एक आदर्श बनना चाहता हूं।’

READ ALSO: इंग्लैंड ने भारत को पहले महिला वनडे में जीत के लिए 259 रन का लक्ष्य दिया

कैसा है Andre Russell का रिकॉर्ड?

37 साल के आंद्रे रसल अमूमन क्रिकेट के खिलाड़ी माने जाते रहे है। उन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट का प्रतिनिधित्व करते हुए 84 टी-20, 56 एकदिवसीय और एक टेस्ट मुकाबला खेला है। आंद्रे 2012 से आईपीएल का भी हिस्सा है। पहले दो सीजन में वह दिल्ली की तरफ से मैदान में उतरे थे लेकिन बाद में वह केकेआर से जुड़ गए। आंद्रे रसल ने 140 आईपीएल मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने 28.20 की औसत से 2651 रन बनाये है। बात इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके प्रदर्शन की करें तो 84 टी-20 मैच में रसल ने 20.00 के औसत से 1078 रन, 56 एकदिवसीय में 27.21 के औसत से 1034 और एकमात्र टेस्ट मुकाबले में 2 रन बनाये है। लीग मुकाबलों में वह आईपीएल के केकेआर और मेजर क्रिकेट लीग में एलएकेआर टीम की तरफ से खेलते है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown