भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिये पहुंची वेस्टइंडीज टीम

भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिये पहुंची वेस्टइंडीज टीम

भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिये पहुंची वेस्टइंडीज टीम
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: February 2, 2022 10:21 am IST

अहमदाबाद, दो फरवरी ( भाषा ) इंग्लैंड को टी20 मैच में हराकर आत्मविश्वास से ओतप्रोत वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिये यहां पहुंच गई ।

वेस्टइंडीज टीम नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर तीन वनडे खेलेगी जो छह फरवरी से शुरू होंगे । इसके बाद कोलकाता के ईडन गार्डंस पर तीन टी20 मैचों की श्रृंखला खेली जायेगी ।

वेस्टइंडीज क्रिकेट के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बुधवार की सुबह ट्वीट किया गया ,‘‘ बारबाडोस से दो दिन की यात्रा के बाद वेस्टइंडीज टीम भारत पहुंची ।’’

 ⁠

एक अन्य ट्वीट में लिखा था ,‘‘ हम सुरक्षित अहमदाबाद पहुंच गए । यहां वेस्टइंडीज को तीन वनडे खेलने हैं जो छह फरवरी से शुरू होंगे ।’’

वेस्टइंडीज क्रिकेट ने अहमदाबाद पहुंचने की वीडियो भी डाली है ।

गुजरात क्रिकेट संघ ने कहा है कि कोरोना महामारी के कारण तीनों मैच दर्शकों के बिना खेले जायेंगे । वहीं पश्चिम बंगाल सरकार ने 75 प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी है ।

तीन टी20 कोलकाता में 16, 18 और 20 फरवरी को होंगे । वहीं अहमदाबाद में तीन वनडे मैच छह, नौ और 11 फरवरी को खेले जायेंगे ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में