पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने अजिंक्य रहाणे के बारे में ये क्या कह दिया, सुनकर नहीं होगा यकीन….

पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने अजिंक्य रहाणे के बारे में ये : What did the former veteran player say about Ajinkya Rahane, you will not believe

  •  
  • Publish Date - July 21, 2023 / 09:46 PM IST,
    Updated On - July 21, 2023 / 11:26 PM IST

मुंबई । भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर का मानना है कि मौजूदा उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम में बने रहने के लिए लगातार रन बनाने होंगे। पैतीस वर्षीय रहाणे ने इस साल आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की और इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मजबूत छाप छोड़ी। वह हालांकि वेस्टइंडीज दौरे पर अपनी दोनों पारियों में प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे, जिससे एक बार फिर उनकी निरंतरता पर सवाल खड़े हो गए हैं। भारत के लिए 31 टेस्ट खेलने वाले जाफर ने कहा, ‘‘ रहाणे को अपने खेल में निरंतरता दिखानी होगी, जो उनकी समस्या रही है। उसने भले ही 80-90 टेस्ट (84) खेले हों लेकिन उसके साथ निरंतरता एक मुद्दा रही है। उसे इससे उबरना होगा क्योंकि रोहित शर्मा के जाने के बाद भारत के लिए वह कप्तानी का अच्छा विकल्प है।’’

यह भी पढ़े : Ujjain News : भीख मांग रही महिला की युवक ने कर दी डंडे से पिटाई, घटना का वीडियो आया सामने

जाफर ने कहा, ‘‘ ऑस्ट्रेलिया में 36 रन पर ऑल आउट होने के बाद भारतीय टीम ने उसके नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन किया। उसने मेलबर्न में शतक बनाया… अगर उसका फॉर्म वैसा ही रहता तो वह अगला टेस्ट कप्तान होता।’’ जाफर ने कहा कि चेतेश्वर पुजारा के लिए टेस्ट टीम में वापसी करना भी मुश्किल होगा, क्योंकि 2023-25 के विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र में युवा खिलाड़ियों पर नजर रहेगी। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘‘‘जहां तक पुजारा की बात है तो मुझे लगता है कि आगे बढ़ना थोड़ा मुश्किल होगा। आपको अगले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र के लिए नये खिलाड़ियों लड़कों को भी देखना शुरू करना होगा। श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत वापस आएंगे। यशस्वी जयसवाल सफल रहे हैं। (शुभमन) गिल तीनों प्रारूपों में खेलेंगे। मुझे लगता है कि पुजारा के लिए वापसी करना मुश्किल होगा।’’

यह भी पढ़े : गिप्पी ग्रेवाल की कैरी ऑन जट्टा 3 ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाली पहली पंजाबी फिल्म…