Rohit Sharma on retirement: संन्यास को लेकर रोहित शर्मा ने कह दी बड़ी बात, सुनकर लग जाएगा मुंह में ताला

Rohit Sharma on retirement: संन्यास को लेकर पूछे गए सवाल पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि मैं इस (वनडे) प्रारूप से संन्यास लेने नहीं जा रहा , कृपया अफवाहें मत फैलाइये। 

  •  
  • Publish Date - March 9, 2025 / 11:45 PM IST,
    Updated On - March 10, 2025 / 12:13 AM IST
rohit sharma: image source: indiatoday

rohit sharma: image source: indiatoday

HIGHLIGHTS
  • मैं इस (वनडे) प्रारूप से संन्यास लेने नहीं जा रहा: रोहित शर्मा
  • आस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट श्रृंखला में खराब फॉर्म से जूझते रहे रोहित

दुबई: Rohit Sharma on retirement, पिछले कुछ समय से पहली गेंद से आक्रामक तेवर अपनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला एक बार फिर खूब चला और उस समय जबकि टीम को उसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी । संन्यास को लेकर पूछे गए सवाल पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि मैं इस (वनडे) प्रारूप से संन्यास लेने नहीं जा रहा , कृपया अफवाहें मत फैलाइये।

आस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट श्रृंखला में खराब फॉर्म से जूझते रहे रोहित अपने पसंदीदा प्रारूप में फॉर्म में लौटे और उनके 76 रन की बदौलत भारत ने चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया । रोहित ने जीत के बाद कहा ,‘‘ नतीजे पक्ष में होना सुखद अहसास है ।’’

पिछले वनडे विश्व कप से आक्रामक बल्लेबाजी के अपने अंदाज के बारे में पूछने जाने पर उन्होंने कहा ,‘‘ मैं स्वाभाविक रूप से ऐसा नहीं खेलता हूं लेकिन मैं ऐसा कुछ करना चाहता था । जब आप कुछ अलग करते हैं तो टीम और प्रबंधन आपके साथ होते हैं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैने राहुल (द्रविड़) भाई और अब गौती (गंभीर) भाई से इस पर बात की । मैं ऐसा वाकई करना चाहता था । इतने साल मैने अलग अंदाज में खेला है और अब हमें इससे नतीजे मिल रहे हैं ।’’

अपने हरफनमौलाओं के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ इस गहराई से मुझे खेलने की आजादी मिली और काफी मदद हुई । जडेजा आठवें नंबर पर आ रहा है जिससे खुलकर खेलने का भरोसा मिला ।’’

उन्होंने केएल राहुल की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ बहुत मजबूत दिमाग और वह दबाव से कभी नहीं घबराता । यही वजह है कि हम उसे बीच के ओवरों में चाहते थे । वह बल्लेबाजी करता है तो काफी ठहराव के साथ और हालात के अनुरूप खेलता है । वह हार्दिक जैसे दूसरे बल्लेबाजों को आजादी देता है ।’’

नौ विकेट लेने वाले वरूण चक्रवर्ती की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा ,‘ वह कुछ अलग है । हम इस तरह की पिचों पर खेलते हैं तो हम चाहते हैं कि बल्लेबाज कुछ अलग करे । उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला और पांच विकेट लिये थे । उसकी गेंदबाजी कमाल की है ।’’

read more: Mhow News: ICC चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के बाद विवाद…जश्न मना रहे दो गुटों के बीच झड़प, मौके पर पुलिस फोर्स तैनात 

read more: Jio Finance Share Price: Jio Financial के शेयरों में जबरदस्त उछाल, 12% की रिकवरी के बाद 260 रुपये तक जाने की उम्मीद! – NSE: JIOFIN, BSE:543940