Who Is Kamindu Mendis: कौन है कामिंदू मेंडिस जिन्होंने एक ही ओवर में दोनों हाथों से की गेंदबाजी, देखकर हर कोई हुआ हैरान

Who Is Kamindu Mendis: कामिंदू मेंडिस IPL में एक ही ओवर में दोनों हाथों से गेंदबाजी करने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं।

  •  
  • Publish Date - April 4, 2025 / 12:50 PM IST,
    Updated On - April 4, 2025 / 02:49 PM IST

Who Is Kamindu Mendis/ Image Credit: @IPL X Hnadle

HIGHLIGHTS
  • कामिंदू श्रीलंका टीम से खेलते है और स्पिन ऑलराउंडर है।
  • कामिंदू मेंडिस ने कोलकाता के खिलाफ एक ओवर में दोनों हाथों से गेंदबाजी की।
  • कामिंदू मेंडिस IPL में एक ही ओवर में दोनों हाथों से गेंदबाजी करने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं।

नई दिल्ली: Who Is Kamindu Mendis: क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल माना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि, क्रिकेट में कभी-कभी नामुमकिन लगने वाली चीजें भी मुमकिन लगने लगती है। IPL के 18वें सीजन में ऐसा ही कुछ हुआ। यहां गुरूवार को खेले गए कोलकाता और हैदराबाद के मैच में एक अनोखा नजारा देखने को मिला। कोलकाता ने इन मैच को हैदराबाद को 80 रनों से हरा दिया। भले ही सनराइजर्स हैदराबाद को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा लेकिन टीम के एक स्पिनर की सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा हो रही है। इस स्पिनर का हुनर देख हर कोई हैरान है। ऐसा इसलिए क्योंकि, ये गेंदबाज दोनों हाथों से गेंदबाजी करता है। कोलकाता के खिलाफ खेले गए मैच में दौरान भी इस स्पिनर ने एक ओवर में दोनों हाथ से बॉलिंग की।

यह भी पढ़ें: Khandwa Case Update: खंडवा में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस से 8 की मौत, सभी का एक साथ गांव से उठी अर्थियां

हैदराबाद के इस स्पिनर का हुनर देख हर कोई हुआ हैरान

Who Is Kamindu Mendis: दरअसल, हम जिस गेंदबाज की बात कर रहे हैं उसका नाम है कामिंदू मेंडिस। कामिंदू श्रीलंका टीम से खेलते है और स्पिन ऑलराउंडर है। कामिंदू मेंडिस ने कोलकाता के खिलाफ एक ओवर में दोनों हाथों से गेंदबाजी की। कामिंदू मेंडिस IPL में एक ही ओवर में दोनों हाथों से गेंदबाजी करने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। कामिंदू मेंडिस ने गुरुवार को अपना आईपीएल डेब्यू किया था। इस मैच में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कोलकाता की पारी के 13वें ओवर में कामिंदू मेंडिस को गेंदबाजी के लिए उतारा। कामिंदू मेंडिस ने इस ओवर में तीन गेंदें बाएं हाथ की स्पिन और तीन गेंदें ऑफ स्पिन फेंकी।

यह भी पढ़ें: Electricity theft in Gwalior: ग्वालियर में बिजली चोरी रोकने के लिए इनफॉर्मर स्कीम शुरू, शिकायत करने पर मिलेगा ये इनाम

हर तरफ हो रही कामिंदू की चर्चा

Who Is Kamindu Mendis: अपने ओवर में कामिंदू मेंडिस ने वेंकटेश अय्यर को दाएं हाथ और अंगकृष रघुवंशी को बाएं हाथ से गेंदबाजी की। कामिंदू मेंडिस की गेंदबाजी देखकर कोलकाता के बल्लेबाजों के होश उड़ गए। वहीं अब सोशल मीडिया पर कामिंदू मेंडिस को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। कामिंदू मेंडिस ने इस मैच में 4 रन देकर 1 विकेट लिया। अपने ओवर की चौथी गेंद पर कामिंदू मेंडिस ने अंगकृष रघुवंशी (50) का विकेट हासिल किया।