Publish Date - April 4, 2025 / 12:12 PM IST,
Updated On - April 4, 2025 / 12:12 PM IST
Electricity theft in Gwalior | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
ग्वालियर में बिजली चोरी रोकने के लिए इनफॉर्मर स्कीम शुरू,
शिकायत करने पर इनफॉर्मर को मिलेगा इनाम,
रोजाना 500 से अधिक बिजली चोरी की शिकायतें,
ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के गृह नगर ग्वालियर में बिजली चोरी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। रोजाना 500 से अधिक बिजली चोरी की शिकायतें सामने आ रही हैं जिससे बिजली विभाग भी हैरान है। इस समस्या को रोकने के लिए बिजली विभाग ने एक अनोखी “इनफॉर्मर स्कीम” शुरू की है।
इस योजना के तहत यदि कोई व्यक्ति अपने पड़ोसी या आसपास किसी अन्य व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से बिजली चोरी करने की शिकायत करता है, तो विभाग की विजिलेंस टीम मौके पर पहुंचकर जांच करेगी। अगर शिकायत सही पाई जाती है, तो आरोपी पर जुर्माना लगाया जाएगा। जुर्माने की कुल राशि का 10% शिकायतकर्ता के खाते में तुरंत भेज दिया जाएगा, और पूरी राशि जमा होने के बाद शेष 10% इनाम के रूप में दिया जाएगा।
बिजली चोरी की शिकायतकर्ता की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। विजिलेंस टीम मौके पर जाकर कार्रवाई करेगी। शिकायत सही पाए जाने पर जुर्माने की राशि से इनाम मिलेगा। इनाम की राशि सीधे शिकायतकर्ता के बैंक खाते में जमा होगी।
बिजली विभाग की इनफॉर्मर स्कीम की वेबसाइट पर जाएं। शिकायत में बिजली चोरी का स्थान, अपना नाम, पता और बैंक खाते की जानकारी दर्ज करें। यह जानकारी सीधे मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचेगी। अधिकारियों से विजिलेंस टीम को सूचना दी जाएगी, जो मौके पर जांच करेगी। शिकायतकर्ता का नाम, पता और मोबाइल नंबर पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।