Indian Test Team New Captain: कौन होगा भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान? पूर्व क्रिकेटर ने ले लिया इन दो खिलाड़ियों का नाम
कौन होगा भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान? Who will be the new captain of the Indian Test team? Former cricketer took the names of these two players
नई दिल्लीः Indian Test Team New Captain: रोहित शर्मा के संन्यास के बाद अब टेस्ट क्रिकेट टीम के नए कप्तान को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। तमाम क्रिकेट प्रेमी नए कप्तान को लेकर अलग-अलग खिलाड़ियों का नाम का सुझाव दे रहे हैं। इसी बीच अब पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने नए भारतीय टेस्ट क्रिकेट कप्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि शुभमन गिल और ऋषभ पंत टेस्ट फॉर्मेट में भारत की कप्तानी के लिए आदर्श उम्मीदवार हैं क्योंकि उनके पास उम्र का साथ है और वे पहले से ही आईपीएल टीमों की कप्तानी कर रहे हैं।शास्त्री का यह भी कहना है कि जसप्रीत बुमराह एक विकल्प के तौर पर हो सकते थे, लेकिन अपनी फिटनेस की वजह से वह चूक गए।
बुमराह के कप्तानी को लेकर रवि शास्त्री ने कहा कि बुमराह को अब एक-एक मैच करके ही आगे बढ़ना होगा। अब टेस्ट की असली चुनौती होगी- 10 ओवर, 15 ओवर गेंदबाज़ी करना। और आखिरी चीज जो आप चाहते हैं, वो ये कि कप्तानी का दबाव उसकी मानसिक स्थिति पर पड़े।” गिल और पंत अभी 20 के दशक में हैं, ऐसे में शास्त्री का मानना है कि बोर्ड को उम्र और दीर्घकालिक योजना जैसे कारकों को ध्यान में रखकर नए कप्तान का चुनाव करना चाहिए। गिल गुजरात टाइटन्स की कप्तानी कर रहे हैं, जबकि विकेटकीपर-बल्लेबाज़ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं।
शास्त्री ने कहा, “आप किसी को तैयार कीजिए। शुभमन बहुत अच्छा दिखा है। उसे मौका दीजिए। वह 25-26 साल का है। उसके पास समय है।” “वहां ऋषभ भी है। मुझे लगता है ये दो सबसे स्पष्ट विकल्प हैं क्योंकि उनके पास उम्र है और वे अगले 10 साल देश के लिए खेल सकते हैं। उन्हें सीखने का मौका दीजिए। उनके पास कप्तानी का अनुभव है, क्योंकि वे आईपीएल में अपनी-अपनी टीमों की कप्तानी कर रहे हैं और इससे फर्क पड़ता है।”

Facebook



