क्या ओलंपिक में होगी क्रिकेट की एंट्री ? आईसीसी ने कह दी बड़ी बात…

क्या ओलंपिक में होगी क्रिकेट की एंट्री ? आईसीसी ने कह दी बड़ी बात : Will cricket enter the Olympics? ICC said a big thing...

क्या ओलंपिक में होगी  क्रिकेट की एंट्री ? आईसीसी ने कह दी बड़ी बात…
Modified Date: July 14, 2023 / 08:24 pm IST
Published Date: July 14, 2023 8:02 pm IST

डरबन ।  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मुख्य कार्यकारी ज्यौफ अलार्डिस ने शुक्रवार को कहा कि वे 2028 लॉस एंजीलिस ओलंपिक में टी20 प्रारूप को शामिल करने का प्रयास करेगी । आईसीसी लॉस एंजीलिस खेलों में क्रिकेट को शामिल करने की कोशिश में है । इस बारे में फैसला अगले दो महीने में होगा । अलार्डिस ने बोर्ड की बैठक से इतर मीडिया से बातचीत में कहा ,‘‘ हम प्रस्ताव रखेंगे कि ओलंपिक में टी20 क्रिकेट को शामिल किया जाये ।’’ अमेरिका में बृहस्पतिवार को मेजर क्रिकेट लीग का लांच हुआ जिसमें भाग ले रही छह टीमों में से चार आईपीएल फ्रेंचाइजी मालिकों की है। आईसीसी सीईओ ने कहा ,‘‘ अमेरिका में काफी कुछ हो रहा है और उम्मीद है कि इससे खेल का प्रचार होगा । एमएलसी की शुरूआत इसमें से एक है।’’

यह भी पढ़े : ‘चंद्रयान-3 ने भारत की अंतरिक्ष यात्रा में नया अध्याय लिखा’, लॉन्चिंग के बाद बोले PM मोदी, जानें और क्या कहा… 

उन्होंने यह भी कहा कि पुरूषों का टी20 विश्व कप 2024 अमेरिका और क्रिकेट वेस्टइंडीज की मेजबानी में होगा । यह पूछने पर कि फ्रेंचाइजी लीग के चलन से क्या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को नुकसान होगा, उन्होंने ना में जवाब दिया । उन्होंने कहा ,‘‘ फ्रेंचाइजी लीग से कई जगहों पर खेल को बढावा देने में मदद मिल रही है । इससे अधिक से अधिक लोगों तक क्रिकेट पहुंच रहा है।’’

 ⁠

यह भी पढ़े : ‘चंद्रयान-3 ने भारत की अंतरिक्ष यात्रा में नया अध्याय लिखा’, लॉन्चिंग के बाद बोले PM मोदी, जानें और क्या कहा… 

 


लेखक के बारे में