विलियमसन ने अपने 100वें टेस्ट में अर्धशतक जड़ा, न्यूजीलैंड के स्टंप तक दो विकेट पर 134 रन |

विलियमसन ने अपने 100वें टेस्ट में अर्धशतक जड़ा, न्यूजीलैंड के स्टंप तक दो विकेट पर 134 रन

विलियमसन ने अपने 100वें टेस्ट में अर्धशतक जड़ा, न्यूजीलैंड के स्टंप तक दो विकेट पर 134 रन

:   Modified Date:  March 9, 2024 / 04:21 PM IST, Published Date : March 9, 2024/4:21 pm IST

क्राइस्टचर्च (न्यूजीलैंड), नौ मार्च (एपी) केन विलियमसन ने अपने 100वें टेस्ट में 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली जिससे न्यूजीलैंड ने शनिवार को यहां दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन आस्ट्रेलिया के खिलाफ स्टंप तक दूसरी पारी में दो विकेट पर 134 रन बनाकर 40 रन की बढ़त हासिल की।

पहली पारी में विलियमसन का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 105 गेंद में 34वां टेस्ट अर्धशतक जड़ा और टॉम लाथम के साथ दूसरे विकेट के लिए 105 रन की भागीदारी निभायी।

इस भागीदारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने एक विकेट पर छह रन के स्कोर से उबरते हुए दो विकेट पर 111 रन बनाये और आस्ट्रेलिया की पहली पारी की 94 रन की बढ़त को खत्म किया।

स्टंप तक लाथम आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ 65 रन का टेस्ट स्कोर बनाकर क्रीज पर जुटे हैं और दूसरे छोर पर रचिन रविंद्र 11 रन बनाकर खेल रहे हैं।

शुक्रवार को विलियमसन जब 100वें टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड की पहली पारी के लिए क्रीज पर उतरे थे तो दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाकर उनका स्वागत किया था लेकिन वह 17 रन ही बना सके थे। न्यूजीलैंड पहली पारी में 162 रन पर सिमट गयी थी।

आस्ट्रेलिया से सुबह चार विकेट पर 124 रन से आगे खेलना शुरू किया। मार्नस लाबुशेन ने रात की 45 रन की पारी को 90 रन में तब्दील किया जिससे टीम ने पहली पारी में 256 रन बनाकर पहली पारी के हिसाब से 94 रन की बढ़त हासिल की।

मैट हैनरी ने 67 रन देकर सात विकेट झटके। उन्होंने अपने करियर में दूसरी बार सात विकेट हासिल किये। यह उनका इस श्रृंखला में दूसरा पांच विकेट झटकने वाला प्रदर्शन रहा।

न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में छह रन पर पहला विकेट गंवा दिया था, तब विलियमसन क्रीज पर उतरे और उनका पहली पारी जैसा ही स्वागत किया गया।

विलियमसन ने इस स्वागत पर खरा उतरते हुए अर्धशतक जड़कर न्यूजीलैंड को बढ़त हासिल करने में मदद की।

आस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क ने 28, कप्तान पैट कमिंस ने 23 और नाथन लियोन ने 20 रन बनाये।

आस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट 172 रन से जीता था और दो टेस्ट मैच की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी हुई है।

एपी नमिता मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers