कोहनी की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नहीं खेलेंगे विलियमसन

कोहनी की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नहीं खेलेंगे विलियमसन

कोहनी की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नहीं खेलेंगे विलियमसन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: February 8, 2022 11:35 am IST

वेलिंगटन, आठ फरवरी ( एपी ) कप्तान केन विलियमसन कोहनी की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की घरेलू श्रृंखला नहीं खेल सकेंगे ।

उनकी चोट आपरेशन से ठीक नहीं हो सकी है । वह इसकी वजह से बांग्लादेश के खिलाफ भी नहीं खेल सके थे । उन्होंने आखिरी बार भारत के खिलाफ नवंबर में टेस्ट खेला था ।

कोच गैरी स्टीड ने बल्लेबाज हामिश रदरफोर्ड और हरफनमौला कोलिन डे ग्रांडहोमे को टीम में शामिल किया है जिसमें दो नये चेहरे विकेटकीपर कैम फ्लेचर और तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनेर भी हैं ।रदरफोर्ड ने आखिरी बार 2015 में टेस्ट खेला था ।

 ⁠

तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट अपने तीसरे बच्चे के जन्म के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल सकेंगे ।

पहला टेस्ट 17 फरवरी से शुरू होगा ।

एपी मोना

मोना


लेखक के बारे में