Women’s Cricket World Cup 2025: आज से महिला क्रिकेट का महाकुंभ.. विमेंस वनडे वर्ल्ड में आज भारत का श्रीलंका से मुकाबला, देखें पूरा शेड्यूल

भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ पहले मैच की पूर्व संध्या पर कहा, "पिछले T20 वर्ल्ड कप के बाद हमने ज़्यादा वनडे क्रिकेट खेला है। और हमने ज़्यादातर मैच जीते भी हैं। इसने हमें निश्चित तौर पर वनडे क्रिकेट में अच्छा करने का आत्मविश्वास दिया है।

Women’s Cricket World Cup 2025: आज से महिला क्रिकेट का महाकुंभ.. विमेंस वनडे वर्ल्ड में आज भारत का श्रीलंका से मुकाबला, देखें पूरा शेड्यूल

ICC Women's Cricket World Cup 2025 || Image- ESPN Cricket

Modified Date: September 30, 2025 / 07:26 am IST
Published Date: September 30, 2025 7:25 am IST
HIGHLIGHTS
  • महिला वर्ल्ड कप का आगाज़ आज से
  • भारत का पहला मैच श्रीलंका से
  • फाइनल 2 नवम्बर को खेला जाएगा

ICC Women’s Cricket World Cup 2025: गुवाहाटी: आज से महिलाओं के क्रिकेट के महाकुम्भ यानी एक दिवसीय क्रिकेट विश्वकप की शुरुआत होने जा रही है। आज इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी में खेला जाएगा। 26 अक्टूबर तक इस टूर्नामेंट का लीग चरण खेला जाएगा। 29 और 30 अक्टूबर को शीर्ष चार टीमों के बीच सेमीफाइनल खेला जायेगा जबकि फाइनल मुकाबला 2 नवम्बर को खेला जेगा। इस बार विश्वकप में दुनियाभर की आठ टीमें हिस्सा ले रही है।

Image

‘हमारे पास बहुत अनुभव और ज्यादा स्पष्टता’ :हरमनप्रीत कौर

भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ पहले मैच की पूर्व संध्या पर कहा, “पिछले T20 वर्ल्ड कप के बाद हमने ज़्यादा वनडे क्रिकेट खेला है। और हमने ज़्यादातर मैच जीते भी हैं। इसने हमें निश्चित तौर पर वनडे क्रिकेट में अच्छा करने का आत्मविश्वास दिया है। अब हमारे पास बहुत अनुभव है। यह ग्रुप कई सालों से साथ खेल रहा है। अब हमारे पास कहीं ज़्यादा स्पष्टता है।”

 ⁠

आज दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग 11

भारत (संभावित XI): 1 स्मृति मांधना, 2 प्रतिका रावल, 3 हरलीन देओल, 4 हरमनप्रीत कौर (कप्तान), 5 जेमिमाह रॉड्रिग्स, 6 ऋचा घोष (विकेटकीपर), 7 दीप्ति शर्मा, 8 अमनजोत कौर/राधा यादव, 9 स्नेह राणा, 10 क्रांति गौड़, 11 रेणुका सिंह

श्रीलंका (संभावित XI) : 1 हासिनी परेरा, 2 चमरी अतापत्तू (कप्तान), 3 हर्षिता समरविक्रमा, 4 विशमी गुणरत्ने, 5 कविशा दिलहारी, 6 अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), 7 नीलाक्षिका सिल्वा, 8 सुगंधिका कुमारी, 9 इनोका राणावीरा, 10 मल्की मदारा/अचिनी कुलसुरिया, 11 उदेशिका प्रबोधनी

पाक के सभी मुकाबले कोलम्बो में

ICC Women’s Cricket World Cup 2025: गौरतलब है कि, 2019 के बाद पहली बार भारतीय महिला टीम के किसी अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबले की मेज़बानी करेगा। बात टीम इंडिया के मुकाबलों की करें तो टीम लीग चरण में कुल सात मैचेज खेलेगी। टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 5 अक्टूबर को होगी। यह हाई वोल्टेज मैच श्रीलंका के कोलम्बो में खेला जाएगा। पाकिस्तान के सभी मैच भारत से बाहर सह मेजबान श्रीलंका के कोलम्बो में आयोजित होंगे।

READ MORE: ट्रंप और नेतन्याहू ने गाजा में युद्धविराम की योजना पर सहमति जताई, हमास की मंजूरी का इंतजार

READ MORE: कनाडा से संबंधों के पुनर्निर्माण के लिए उच्चायुक्तों की नियुक्ति के फैसले का स्वागत: जयशंकर


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown