महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप : भारत ने की जीत से शुरुआत, मेजबान इंग्लैंड को 35 रन से हराया

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप : भारत ने की जीत से शुरुआत, मेजबान इंग्लैंड को 35 रन से हराया

  •  
  • Publish Date - June 25, 2017 / 08:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

 

महिला वर्ल्ड कप के पहले मैच में भारत ने शानदार आगाज करते हुए…मेजबान इंग्लैंड को 35 रन से हराकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया है…शनिवार को इस मैच में टॉस हारने के बाद इंग्लैंड ने भारत को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया था…मैच में भारत की ओर से स्मृति मंधाना , पूनम राउत और कप्तान मिताली राज ने शानदार पारियां खेलीं…जिसकी बदौलत भारत ने मेजबान टीम को 282 रन का टारगेट दिया।

इसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 246 रन बनाकर ऑल आउट हो गई…इंग्लैंड की ओर से फ्रैन विल्सन ने शानदार 81 रन का योगदान दिया…इस मैच में भारत की फील्डिंग निर्णायक साबित हुई, भारत ने इंग्लैंड की 4 बल्लेबाजों को रनआउट किया…स्मृति मंधाना को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया…इस जीत के सहारे भारत ने विमिंस क्रिकेट वर्ल्ड कप में 12 साल बाद भारत ने इंग्लैंड को हराया है।