Women’s Cricket WorldCup 2025: आज महिला टीम इंडिया की अग्निपरीक्षा.. विश्वकप में साऊथ अफ्रीका से होगी भिड़ंत, जानें कहां खेला जाएगा मुकाबला..
ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप में बुधवार को यहां पाकिस्तान को 107 रन से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 222 रनों का लक्ष्य रखा था।
Women's Cricket WorldCup 2025 || Image- ESPN Cricket
- भारत और साउथ अफ्रीका का 10वां विश्वकप मैच
- टीम इंडिया अंकतालिका में तीसरे नंबर पर
- जीत से सेमीफाइनल की राह आसान होगी
Women’s Cricket WorldCup 2025: विशाखापट्टनम: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 10वां मैच आज खेला जाएगा। यह मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच होगा। मैच दोपहर 3 बजे विशाखापट्टनम के मैदान में शुरू होगा।
India haven’t had a perfect game yet, and they head into Vizag bracing for a battle of resilience#INDvSA preview 🔽 https://t.co/ybT7KTK2Km
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 9, 2025
भारत अंकतालिका में तीसरे स्थान पर
फिलहाल इंडिया विमेंस टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। टीम के लिए यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इससे पहले भारत ने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 88 रन से राउंड दिया था जबकि टीम ने 30 सितम्बर को श्रीलंका के खिलाफ भी 59 रनों से जीत दर्ज कर विश्वकप में तगड़ी शुरुआत की थी। भारतीय महिला टीम अगर यह मुकाबला जीत जाती है तो वह 6 अंकों के साथ अंकतालिका के शीर्ष पर पहुँच जाएगी। इसके अलावा टीम इंडिया की राह सेमीफाइनल के लिए भी आसान हो जाएगी।
बता दें कि, इस टूर्नामेंट के पहले चरण में सभी टीमों को सात-सात मुकाबले खेलने है। भारत इस वक़्त 4 प्वाइंट्स के साथ तीसरे, इंग्लैण्ड दुसरे जबकि ऑस्ट्रेलिया 5 अंको के साथ पहले स्थान पर काबिज है। आने वाले दिनों में भारत ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और इंगलैंड के खिलाफ मैदान में उतरेगी। इस बार टीम इंडिया विश्वकप की प्रमुख दावेदारों में शामिल है।

ऑस्ट्रेलिया ने भी पाकिस्तान को रौंदा
Women’s Cricket WorldCup 2025: ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप में बुधवार को यहां पाकिस्तान को 107 रन से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 222 रनों का लक्ष्य रखा था। एक वक़्त पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने महज 76 रनों पर अपने सात विकेट गँवा दिए थे लेकिन इसके बाद बेथ मूनी के शतक और एलाना किंग के शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 200 का आंकड़ा भी पार कर लिया।
This Australia side always finds a way!
From 76/7 to a 107-run win 💪
Scorecard: https://t.co/xW3qaCozFm pic.twitter.com/u0EJXjYlpA
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 8, 2025

Facebook



