महिला हॉकी विश्व कप- सेमीफाइनल खेलने का सपना टूटा, आयरलैंड ने भारत को 3-1 से हराया

महिला हॉकी विश्व कप- सेमीफाइनल खेलने का सपना टूटा, आयरलैंड ने भारत को 3-1 से हराया

महिला हॉकी विश्व कप- सेमीफाइनल खेलने का सपना टूटा, आयरलैंड ने भारत को 3-1 से हराया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: August 3, 2018 8:38 am IST

लंदन। महिला हॉकी विश्व कप तक पहुंचने का भारत का सपना क्वार्टर फाइनल में टूट गया, जब आयरलैंड ने भारत को शूटआउट में 3-1 से हरा दिया। आयरलैंड ने भारत को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया गुरुवार देर रात दोनों टीमों के बीच खेला गया क्वार्टर फाइनल तय समय में गोलरहित रहा, जिसके चलते नतीजा शूटआउट से निकला।

शूटआउट के दौरान आयरलैंड की ओर से अपटन रोइसन, मीके एलिसन और वाटकिंस चोले ने गोल किए जबकि भारत के लिए इकलौता रीना खोखर ने किया। पूर खेल के दौरान आयरलैंड की गोलकीपर आयेशा मैक्फारेन दीवार बनकर भारतीय खिलाड़ियों के सामने खड़ी रहीं

 ⁠

यह भी पढ़ें : भारत-इंग्लैंड पहले टेस्ट का दूसरा दिन, कोहली का शानदार शतक, भारत ने बनाए 274 रन

बता दें कि सेमीफाइनल में आयरलैंड का सामना स्पेन से होगा। क्वार्टर फाइनल में मिली इस हार के साथ भारतीय टीम का दूसरी बार सेमीफाइनल खेलने का सपना टूट गया वह पहले विश्व कप में 1974 में पहली बार सेमीफाइनल खेली थी इसके बाद भारत आज तक अंतिम-4 में नहीं पहुंच पाया है।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में