आईपीएल और टेस्ट मैचों के बीच टकराव से बचने के लिए कार्यक्रत सुव्यवस्थित हो : कमिंस

आईपीएल और टेस्ट मैचों के बीच टकराव से बचने के लिए कार्यक्रत सुव्यवस्थित हो : कमिंस

आईपीएल और टेस्ट मैचों के बीच टकराव से बचने के लिए कार्यक्रत सुव्यवस्थित हो : कमिंस
Modified Date: July 7, 2024 / 05:59 pm IST
Published Date: July 7, 2024 5:59 pm IST

लंदन, सात जुलाई (भाषा) आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का मानना ​​है कि टेस्ट मैचों के लिए एक विशेष विंडो की जरूरत है ताकि आईपीएल जैसी फ्रेंचाइजी आधारित लीग खेलने की इच्छा रखने वाले खिलाड़ी अपना व्यक्तिगत कार्यक्रम तय कर सकें और उसके अनुसार तैयारी करें।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए अब हर साल अप्रैल और मई में एक विशेष विंडो होती है जिस दौरान बहुत ज्यादा टेस्ट मैच नहीं होते।

‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ ने कमिंस के हवाले से कहा, ‘‘कुछ देशों के लिए फ्रेंचाइजी क्रिकेट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अधिक आकर्षक है।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैं जाकर फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलूं तो मैं शायद आस्ट्रेलिया के लिए जितना खेलता हूं, उसके आधे या एक तिहाई मैच में बाहर रहूंगा। ’’

कमिंस ने कहा, ‘‘आस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट नवंबर से जनवरी तक खेला जाता है तो इस समय में हमारे बीच कोई अन्य क्रिकेट नहीं आयेगा। अगर हम आईपीएल के लिए विशेष विंडो बना सकते हैं तो टेस्ट के लिए भी विंडो हो सकती है। इससे खिलाड़ियों के लिए फैसला करना काफी आसान हो जायेगा। ’’

भाषा नमिता पंत

पंत


लेखक के बारे में