विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता सम्राट का प्रदर्शन आईएसएसएफ के शीर्ष पांच में शामिल
विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता सम्राट का प्रदर्शन आईएसएसएफ के शीर्ष पांच में शामिल
नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) पिछले महीने काहिरा में विश्व चैंपियनशिप में भारतीय पिस्टल निशानेबाज सम्राट राणा के प्रदर्शन को अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) ने वर्ष के शीर्ष पांच सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों में शामिल किया है।
हरियाणा के करनाल के रहने वाले 20 वर्षीय निशानेबाज राणा ने विश्व चैंपियनशिप में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा था। वह इस स्पर्धा में सीनियर वर्ग का व्यक्तिगत विश्व खिताब जीतने वाले पहले भारतीय हैं।
इस प्रतिभाशाली निशानेबाज ने इसी प्रतियोगिता में अपनी पसंदीदा स्पर्धा में ईशा सिंह के साथ मिश्रित टीम का रजत पदक भी जीता था।
आईएसएसएफ ने सत्र के शीर्ष पांच प्रदर्शन की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘इस सत्र में हू काई (चीन) को हराने वाले एकमात्र खिलाड़ी सम्राट राणा ने दबाव में भी संयम बनाए रखते हुए ऐसा उलटफेर किया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी।’’
निशानेबाजी की विश्व संस्था ने कहा, ‘‘आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में 20 वर्षीय राणा ने मामूली बढ़त हासिल की थी और हू ने भी उन्हें कड़ी टक्कर दी, लेकिन छह शॉट शेष रहते चीनी खिलाड़ी ने बढ़त बना ली।’’
आईएसएसएफ ने लिखा, ‘‘लगातार दो सीरीज में 10.9 का स्कोर बनाकर राणा ने खुद को मुकाबले में बनाए रखा। वह हू से आगे निकल गए, लेकिन आखिरी दो शॉट से पहले वह 0.1 के अंतर से फिर से पीछे हो गए। राणा ने 10.2 और 10.6 के स्कोर बनाकर बढ़त हासिल की और आखिर में जीत हासिल करने में सफल रहे। शानदार प्रदर्शन।’’
हू काई ने इस साल की शुरुआत में लीमा में आयोजित विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता था जिसे आईएसएसएफ के शीर्ष पांच प्रदर्शन में जगह मिली है।
भाषा
पंत मोना
मोना

Facebook



