विश्व कप 2023 पांच अक्टूबर से , फाइनल अहमदाबाद में : रिपोर्ट |

विश्व कप 2023 पांच अक्टूबर से , फाइनल अहमदाबाद में : रिपोर्ट

विश्व कप 2023 पांच अक्टूबर से , फाइनल अहमदाबाद में : रिपोर्ट

:   Modified Date:  March 22, 2023 / 01:35 PM IST, Published Date : March 22, 2023/1:35 pm IST

नयी दिल्ली, 22 मार्च ( भाषा ) भारत में होने वाला 2023 एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप पांच अक्टूबर से शुरू हागा और फाइनल 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जायेगा । एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई ।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार बीसीसीआई ने दस टीमों के टूर्नामेंट के लिये एक दर्जन स्थानों का चयन किया है जिनमें 48 मैच खेले जायेंगे जिनमें तीन नॉकआउट शामिल हैं ।

अन्य स्थानों में बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ , इंदौर, राजकोट और मुंबई शामिल हैं । इस सूची में मोहाली और नागपुर नहीं हैं जहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेले गए थे ।

फाइनल को छोड़कर बीसीसीआई ने बाकी मैचों के वेन्यू का खुलासा नहीं किया है।

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)