IND vs PAK World Cup 2023 : भारत-पाक वर्ल्ड कप राइवलरी से जुड़े 5 बड़े रोचक तथ्य, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

IND vs PAK World Cup 2023 : वनडे वर्ल्ड कप और क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा मुकाबला कल खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच

  •  
  • Publish Date - October 13, 2023 / 05:15 PM IST,
    Updated On - October 13, 2023 / 05:15 PM IST

नई दिल्ली : IND vs PAK World Cup 2023 : वनडे वर्ल्ड कप और क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा मुकाबला कल खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच का यह महामुकाबला कल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच 1.32 लाख दर्शकों के सामने होगा। वहीं, दुनियाभर में करीब 100 करोड़ लोग टीवी, फोन, लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर क्रिकेट की इस सबसे बड़ी राइवलरी को एंजॉय करेंगे। वनडे वर्ल्ड कप में यह दोनों टीमों की आठवीं भिड़ंत होगी। अब तक हुए सभी 7 मुकाबले भारत ने जीते हैं।

यह भी पढ़ें : Korba News: इस गांव में प्रत्याशियों की एंट्री पर ग्रामीणों ने लगाई रोक, गांव के बाहर पोस्टर लगाकर दी ये चेतावनी…

चार अलग-अलग देश/महाद्वीप में भारत ने पाकिस्तान को हराया

IND vs PAK World Cup 2023 : भारत ने पाकिस्तान को न सिर्फ हर वर्ल्ड कप में हराया, बल्कि वर्ल्ड के चार अलग-अलग देशों और महाद्वीपों में भी मात दी है। भारत और पाकिस्तान के बीच पहला वर्ल्ड कप मुकाबला 1992 में हुआ था। इसके बाद 1996, 1999, 2003, 2011, 2015 और 2019 में एशिया की ये दोनों दिग्गज टीमें आपस में खेलीं।

1992 और 2015 की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया में हुई। 1996 और 2011 के मुकाबला भारत में हुए। 1999 और 2019 के मैच इंग्लैंड में खेले गए। वहीं, 2003 का भारत-पाकिस्तान मैच साउथ अफ्रीका में हुआ। यानी भारत ने पाकिस्तान को एशिया, यूरोप, अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप में मात दी।

यह भी पढ़ें : Dulhan ne Kiya Kand: आखिर करता भी क्या दूल्हा? दुल्हन ने ई रिक्शा वाले के साथ किया कांड, पूरे गांव में हो रही चर्चा

अब तक सिर्फ दो बार बना 300+ का स्कोर

IND vs PAK World Cup 2023 : वर्ल्ड कप में 1992 में भारत और पाकिस्तान के बीच पहली भिड़ंत हुई। उस साल से वनडे फॉर्मेट के 3,969 मैचों में से 846 बार टीमें एक पारी में 300 या इससे ज्यादा का स्कोर बना चुकी है। वर्ल्ड कप में भी 1992 से अब तक 113 बार 300+ का स्कोर बन चुका है। लेकिन, भारत-पाकिस्तान के बीच 7 वर्ल्ड कप मुकाबलों की 14 पारियों में सिर्फ 2 बार 300 या इससे ज्यादा का स्कोर बना है।

भारतीय टीम ने 2015 और 2019 वर्ल्ड कप में पहले बल्लेबाजी करते हुए 300+ का स्कोर बनाया था। क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि ज्यादा दबाव के कारण भारत-पाक मुकाबलों में बल्लेबाज खुल कर नहीं खेल पाते और टीम टोटल उम्मीद से कम बनता है।

यह भी पढ़ें : CG Election Dates Changed: अब छत्तीसगढ़ में भी उठी चुनाव की तारीखें बदलने की मांग.. क्या आप भी सहमत है इस दलील से?

सबसे बड़ी राइवलरी के सबसे बड़े खिलाड़ी है सचिन

भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मुकाबलों में वैसे तो कई बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिले हैं, लेकिन सचिन तेंदुलकर दोनों टीमों के बाकी खिलाड़ियों से काफी आगे हैं। सचिन पांच बार वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले और तीन बार प्लेयर ऑफ द मैच रहे। अब तक हुई सभी 7 भिड़ंत में भारतीय खिलाड़ी ही प्लेयर ऑफ द मैच रहे हैं। पूरी लिस्ट आप अगली तस्वीर में देख सकते हैं।

विराट तोड़ सकते हैं सचिन का रिकॉर्ड

IND vs PAK World Cup 2023 : सचिन तेंदुलकर वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 5 मैचों में 313 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में दूसरा नाम विराट कोहली का है। विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों में 193 रन बनाए हैं। अगर विराट आगामी मुकाबले में 121 रन बना लेते हैं तो वह सचिन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले में पाकिस्तान के टॉप स्कोरर सईद अनवर हैं। अनवर ने 3 मैचों में 185 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें : Congress Candidate First List : CEC ने इन नामों पर लगाई मुहर! कांग्रेस जल्द जारी करेगी सूची… देखें पूरी लिस्ट 

वेंकटेश प्रसाद ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट लिए

वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट वेंकटेश प्रसाद ने लिए हैं। प्रसाद के नाम 2 मैच में 8 विकेट हैं। पाकिस्तान के वहाब रियाज और भारत के जवागल श्रीनाथ दूसरे नंबर पर हैं। दोनों के नाम 7-7 विकेट हैं। एक्टिव प्लेयर्स में कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या टॉप पर है, दोनों ने एकमात्र मैच में 2-2 विकेट लिए हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp