IND Vs PAk World Cup 2023: CM हाउस में भी दिखा भारत की जीत का जश्न, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष समेत पार्टी पदाधिकारियों ने खिलाया एक दूसरे को मिठाई
IND Vs PAk World Cup 2023: मध्यप्रदेश के भोपाल में सीएम हाउस में मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों, प्रदेश अध्यक्ष, संगठन मंत्री और पार्टी पदाधिकारियों ने वर्ल्ड कप में भारत की जीत का जश्न मनाया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया।
IND Vs PAk World Cup 2023
IND Vs PAk World Cup 2023: भोपाल। भारत ने आज पाकिस्तान को विश्वकप में 7 विकेट से हराकर करारी शिकस्त दी है। भारती की पाकिस्तान पर विश्वकप में ये लगातार 8वीं जीत है, पाकिस्तान अब तक भारत पर एक भी जीत को तरसता रहा है। इस बीच आज अहमदाबाद में खेले गए मैच में भारत ने शानदार जीत हासिल की है, इसकी खुशी जहां पूरे देश में देखी जा रही है वहीं आज सीएम हाउस में भी भारत की जीत का जश्न देखा गया।

मध्यप्रदेश के भोपाल में सीएम हाउस में मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों, प्रदेश अध्यक्ष, संगठन मंत्री और पार्टी पदाधिकारियों ने वर्ल्ड कप में भारत की जीत का जश्न मनाया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। सभी ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों को बधाई एवं आगामी मैच में जीत के लिए शुभकामनाएं भी दी ।

बता दें कि पीएम मोदी ने भी आज आईओसी के 141 सत्र के उद्घाटन के दौरान भारत की जीत की बधाई है, वहीं केंद्रीय मंत्री अमित शाह तो खुद ही मैच के दौरान स्टेडिय में मौजूद रहे और मैच का आनंद उठाया।
#WATCH कुछ देर पहले ही भारत ने अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में बहुत ही शानदार जीत दर्ज़ की है। मैं भारतीय टीम को और सभी भारतीयों को इस ऐतिहासिक जीत की बधाई देता हूं: मुंबई में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के 141वें सत्र को संबोधित करते हुए PM मोदी pic.twitter.com/NiM2rQPJgg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 14, 2023

Facebook



