ENG vs NED World Cup 2023 : पांच मैचों के बाद इंग्लैंड को मिली जीत, नीदरलैंड को 160 रनों से हराया

ENG vs NED World Cup 2023 : इंग्लैंड की टीम ने बुधवार को पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप मैच में नीदरलैंड को 160 रनों से हरा

  •  
  • Publish Date - November 8, 2023 / 09:50 PM IST,
    Updated On - November 8, 2023 / 09:50 PM IST

नई दिल्ली : ENG vs NED World Cup 2023 : इंग्लैंड की टीम ने बुधवार को पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप मैच में नीदरलैंड को 160 रनों से हरा दिया। इंग्लैंड की टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 5 मैचों में हार झेलने के बाद जीत का स्वाद चखा है। इंग्लैंड के हाथों मिली इस हार के साथ ही नीदरलैंड की टीम वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गई है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 339 रन बनाए और नीदरलैंड को जीत के लिए 340 रनों का टारगेट दिया। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 108 रनों की पारी खेली। बेन स्टोक्स ने अपनी पारी में 6 चौके और 6 छक्के जमाए. जवाब में नीदरलैंड की टीम 179 रनों पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड की तरफ से मोईन अली और आदिल रशीद ने विकेट 3-3 झटके। डेविड विले ने 2 विकेट लिए। क्रिस वोक्स ने 1 विकेट झटका।

यह भी पढ़ें : ENG vs NED World Cup 2023 : बेन स्टोक्स ने जड़ा तूफानी शतक, इंग्लैंड ने नीदरलैंड को दिया 340 रनों का लक्ष्य 

स्टोक्स के ठोका तूफानी शतक

ENG vs NED World Cup 2023 : बेन स्टोक्स की आक्रामक शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप मैच में नीदरलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 339 रन बनाए। दोनों टीमें मौजूदा वर्ल्ड कप के खिताबी दौड़ से बाहर हैं, लेकिन वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को छोड़कर टॉप सात स्थानों पर रहने वाली टीमें चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करेंगी। चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन 2025 में पाकिस्तान में होगा और मेजबान के तौर पर पाकिस्तान ने क्वालीफिकेशन हासिल कर लिया है।

यह भी पढ़ें : Bilaspur Flight Info: बंद हुई बिलासपुर-दिल्ली की सीधी हवाई सेवा.. सामने आई ये बड़ी वजह, फिर होगी सियासत

इंग्लैंड ने आखिरी ओवरों में तेजी से रन जुटाए

ENG vs NED World Cup 2023 : इंग्लैंड को इस मैच में सलामी बल्लेबाज डेविड मलान ने 10 चौके और दो छक्के की मदद से 74 गेंद में 84 रन की पारी खेलकर तेज शुरुआत दिलाई जबकि 83 गेंद में 108 रन बनाने वाले स्टोक्स ने मध्यक्रम में टीम को स्थिरता दिलाने के बाद आखिरी ओवरों में तेजी से रन जुटाए। स्टोक्स को आखिरी ओवरों में वोक्स का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने 45 गेंद में 51 रन बनाए।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp