इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच विश्व कप मैच का स्कोर

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच विश्व कप मैच का स्कोर

  •  
  • Publish Date - November 11, 2023 / 06:19 PM IST,
    Updated On - November 11, 2023 / 06:19 PM IST

कोलकाता, 11 नवंबर (भाषा) इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच शनिवार को यहां खेले गये विश्व कप मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।

इंग्लैंड पारी :

डेविड मलान का मोहम्मद रिजवान बो इफ्तिाखार अहमद 31

जॉनी बेयरस्टो का आगा सलमान बो हारिस रऊफ 59

जो रूट का शादाब खान बो शाहीन शाह अफरीदी 60

बेन स्टोक्स बो शाहीन शाह अफरीदी 84

जोस बटलर रन आउट 27

हैरी ब्रुक का शाहीन शाह अफरीदी बो हारिस रऊफ 30

मोईन अली बो हारिस रऊफ 08

क्रिस वोक्स नाबाद 04

डेविड विले का इफ्तिखार अहमद बो मोहम्मद वसीम 15

गुस एटकिन्सन बो मोहम्मद वसीम 00

आदिल राशिद नाबाद 00

अतिरिक्त : 19 रन

कुल : 50 ओवर में नौ विकेट पर 337 रन

विकेट पतन : 1-82, 2-108, 3-240, 4-257, 5-302, 6-308, 7-317, 8-336, 9-336

गेंदबाजी :

शाहीन शाह अफरीदी 10-1-72-2

हारिस रऊफ 10-0-64-3

इफ्तिखार अहमद 7-0-38-1

मोहम्मद वसीम 10-0-74-2

शादाब खान 10-0-57-0

आगा सलमान 3-0-25-0

जारी भाषा नमिता

नमिता