लुसाने (स्विट्जरलैंड), 28 मार्च (भाषा) क्रोएशिया का पोरेक शहर अगले साल आईबीए (विश्व मुक्केबाजी संघ) युवा विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा जबकि इस साल मैक्सिको में होने वाली आईबीए जूनियर विश्व चैंपियनशिप में 15-16 आयु वर्ग के लिए प्रतियोगिता की वापसी होगी।
क्रोएशिया ने महाद्वीपीय स्तर की कुछ प्रमुख मुक्केबाजी प्रतियोगिताओं की मेजबानी की है, लेकिन विश्व युवा चैंपियनशिप देश में पहली होगी।
आईबीए ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि इन दोनों स्पर्धाओं से युवा मुक्केबाजों को अपना कौशल दिखाने का मौका मिलगा और ये ‘युवा पीढ़ी को खेल को अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे’।
आईबीए ने यह फैसला नयी दिल्ली में महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के इतर ही ले लिया था।
इस बैठक के दौरान आईबीए निदेशक मंडल ने ताशकंद में होने वाली पुरुषों की विश्व चैंपियनशिप से लेकर भविष्य के अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों की योजना बनाने तक के विषयों पर चर्चा की।
बैठक के दौरान भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष अजय सिंह को आईबीए उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
भाषा आनन्द
आनन्द