‘मेरे बच्चे के पिता बनना चाहेंगे’ राजस्थान के इस खिलाड़ी को पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने दिया था खुला ऑफर
'मेरे बच्चे के पिता बनना चाहेंगे' ! 'Would like to be father of my child' Pakistani Actress Sehar Shinwari Offers to this cricket Player
नई दिल्ली: Actress Sehar Shinwari जो क्रिकेटर मैदान में अपना जलवा बिखेरता है सोशल मीडिया पर भी उसकी खूब पूछ परख होती है। वैसे देखा जाए तो क्रिकेटरों की लंबी चौड़ी फैन फॉलोइंग होती है, अपने देश में ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में उनके फैन्स होते हैं। न्यूजीलैंड (New Zealand) के ऑलराउंडर जेम्स नीशम (James Neesham) भी उन चुनिंदा खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं जो ट्विटर पर बेबाक जवाब देने के लिए जाने जाते हैं। बता दें कि James Neesham Tata IPL 2022 में राजस्थान रॉयल की टीम से खेल रहे हैं।
<<*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>
Actress Sehar Shinwari आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) के फाइनल में न्यूजीलैंड (New Zealand) की हार के बाद जेम्स नीशम (James Neesham) को अक्सर ट्रोल किया जाता है, लेकिन कई लोग उनसे हमदर्दी भी रखते हैं। करीब 2 साल पहले नीशम को ट्विटर पर अजीब सा ऑफर दिया गया, जिस पर उन्होंने फनी अंदाज में रिप्लाई किया।
जेम्स नीशम (James Neesham) ने अगस्त 2019 में एक ट्वीट करते हुए कहा, ‘मुझे ऐसा लगता है कि मुझे अनंत विनाश का डर बहुत कम हो गया है क्योंकि मैंन लॉस एंजिल्स एयरपोर्ट (Los Angeles Airport) के रास्ते कुछ वक्त से ट्रैवल किया हूं।’
Raed More: FDCI लैक्मे फैशन वीक में शो स्टॉपर बन Urvashi Rautela ने ढाया कहर, लोग हुए कायल
जेम्स नीशम (James Neesham) के रैंडम ट्वीट पर पाकिस्तान (Pakistan) की एक्ट्रेस सहर शिनवारी (Sehar Shinwari) ने सरेआम अपने दिल की बात कह दी। उन्होंने लिखा, ‘जिम्मी क्या आप फ्यूचर में मेरे बच्चे के पिता बनना चाहेंगे’ साथ ही शिनवारी ने एक और ट्वीट में लिखा, ‘जिम्मी आई लव यू’
Jimmy would you like to be daddy of my future kids 😉😜
— Sehar Shinwari (@SeharShinwari) August 28, 2019
जेम्स नीशम (James Neesham) ने सहर शिनवारी (Sehar Shinwari) के इस ह्यूमर भरे ट्वीट को समझने में कोई देर नहीं की और पाकिस्तानी एक्ट्रेस के इस ऑफर पर मजेदार जवाब देते हुए लिखा, ‘मुझे लगता है कि इसमें इमोजी की जरूरत नहीं थी।’
Jimmy I love you ❤️❤️❤️
— Sehar Shinwari (@SeharShinwari) August 28, 2019
I really feel like the emojis were unnecessary https://t.co/tH3g0jCWe4
— Jimmy Neesham (@JimmyNeesh) August 28, 2019

Facebook



