FDCI लैक्मे फैशन वीक में शो स्टॉपर बन Urvashi Rautela ने ढाया कहर, लोग हुए कायल
Urvashi Rautela wreaks havoc by becoming the showstopper at FDCI Lakme Fashion Week
- Urvashi Rautela बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने हाल ही में FDCI लैक्मे फैशन वीक के रैम्प पर शिरकत की और इस दौरान वहां बैठे लोगों को अपनी अदाओं से दीवाना बना दिया। आइए आपको दिखाते हैं उर्वशी रौतेला की ये तस्वीरें, जिनमें वो बला की हसीन नजर आ रहीं हैं। (फोटो आभार : Instagram @urvashirautela)
- Urvashi Rautela Photos दिल्ली में आयोजित FDCI लैक्मे फैशन वीक के दौरान उर्वशी रौतेला ब्लैक प्रिंटेड आउटफिट में अपने हुस्न से बिजलियां गिराती नजर आईं।(फोटो आभार : Instagram @urvashirautela)
- Urvashi Rautela Pics उर्वशी रौतेला की इस ड्रेस में कमर पर कट्स और बैगी स्लीव्स थी, जो उन पर काफी जच रही थी। (फोटो आभार : Instagram @urvashirautela)
- Urvashi Rautela black dress इस ब्लैक ड्रेस में जैसे ही उर्वशी रौतेला रैम्प पर उतरीं तो, हर किसी की नजर बस उन्हीं पर आकर टिक गई। (फोटो आभार : Instagram @urvashirautela)
- Urvashi Rautela Pics उर्वशी रौतेला के इस परफेक्ट लुक, जिसमें उनका मेकअप, हेयरस्टाइल और ड्रेस शामिल है, उसकी हर कोई तारीफ करता नजर आ रहा है। (फोटो आभार : Instagram @urvashirautela)
- Urvashi Rautela Images उर्वशी रौतेला को लास्ट टाइम मिस यूनिवर्स पेजेंट 2021 को जज करते हुए देखा गया था, इसके अलावा वो मोहम्मद रमजान के साथ गाने वर्साचे बेबी भी नजर आईं थी।(फोटो आभार : Instagram @urvashirautela)
- Urvashi Rautela web series वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्वशी वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में नजर आने वाली हैं, इसके अलावा वो ‘ब्लैक रोज’ फिल्म “द लेजेंड” में भी दिखाई देंगी।(फोटो आभार : Instagram @urvashirautela)
- Urvashi Rautela Makeup मेकअप की बात करें तो उर्वशी ने सभी न्यूड शेड्स के साथ परफेक्ट स्मूद न्यूड आईशैडो के साथ सॉफ्ट पिंक लिप शेड लगाया, जिसने पूरे लुक को और निखार दिया। (फोटो आभार : Instagram @urvashirautela)
- Urvashi Rautela Outfit बालों की बात करें तो एक्ट्रेस ने हाई, लॉन्ग स्लिट पोनीटेल के साथ अपने लुक को पूरा किया, जिससे उनका लुक स्टनिंग लग रहा था. एक्ट्रेस ने हमेशा की तरह पूरे कॉन्फिडेंस के साथ वाक किया जिसने एक बार फिर से फैंस का दिल चुरा लिया. ‘ उर्वशी रौतेला का ये लुक आपके लिए भी एक दम परफेक्ट है। (फोटो आभार : Instagram @urvashirautela)
- Urvashi Rautela आप इस तरह की स्टाइल की हुई ड्रेस किइस भी पार्टी या शादी के फंक्शन में पहन कर जा सकती हैं. इस ड्रेस का कलर कॉम्बिनेशन भी समर लुक के हिसाब से एक दम परफेक्ट है। (फोटो आभार : Instagram @urvashirautela)
<<*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>

Facebook












