डब्ल्यूटीसी 2019 . 21 चक्र में सर्वाधिक विकेट अश्विन के नाम

डब्ल्यूटीसी 2019 . 21 चक्र में सर्वाधिक विकेट अश्विन के नाम

  •  
  • Publish Date - June 24, 2021 / 06:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

साउथम्पटन, 24 जून ( भाषा ) भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने वियव टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र 2019 . 21 में सर्वाधिक 71 विकेट अपनी झोली में डाले ।

तमिलनाडु के इस 34 वर्षीय गेंदबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ डब्ल्यूटीसी चक्र के अपने 14वें टेस्ट और फाइनल में डेवोन कोंवे को 71वां शिकार बनाया ।

उन्होंने दोनों पारियों में दो दो विकेट लिये ।

अश्विन ने डब्ल्यूटीसी में चार बार पारी के पांच या अधिक विकेट लिये । उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 145 रन देकर सात विकेट था । उन्होंने 324 रन भी बनाये ।

आस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने 14 टेस्टमें 70 विकेट लिये जबकि इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड ने 17 टेस्ट में 69 विकेट चटकाये । न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी और आस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन ने 56 . 56 विकेट लिये ।

भाषा

मोना

मोना