WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले टीम इंडिया में होगा बड़ा बदलाव! इस दिग्गज खिलाड़ी की होगी वापसी
WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल (लंदन)
WTC Final 2023
नई दिल्ली : WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल (लंदन) के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया का एक घातक तेज गेंदबाज चोटिल हो गया है। अगर यह खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल से पहले फिट नहीं होता है तो टीम इंडिया को स्क्वॉड में बदलाव करना पड़ सकता है। ऐसे में 34 साल का एक खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा बनने का बड़ा दावेदार माना जा रहा है।
टीम इंडिया के स्क्वॉड में होगा बदलाव
WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मैच से पहले 31 साल के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट चोटिल हो गए हैं। आईपीएल 2023 के बीच उनादकट नेट में गेंदबाजी करते हुए बुरी तरह फिसल गए थे जिससे उनका पूरा वजन उनके बाएं कंधे पर पड़ा। नेट प्रैक्टिस में गेंदबाजी के दौरान जयदेव उनादकट का एक पैर नेट्स में फंस गया और इस कारण वह काफी तेजी से गिर गए। जयदेव उनादकट काफी दर्द में दिखाई दे रहे थे। ऐसे में वह जल्द ठीक नहीं होते हैं तो टीम इंडिया को स्क्वॉड में बदलाव किया जा सकता है।
टीम में वापसी करने के बड़े दावेदार बने ईशांत शर्मा
WTC Final 2023: जयदेव उनादकट के चोटिल होने के बाद ईशांत शर्मा टीम में वापसी करने के बड़े दावेदार बन गए हैं। ईशांत शर्मा ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच नवंबर 2021 में खेला था। लेकिन आईपीएल 2023 में उन्होंने अभी तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में भारतीय सेलेक्टर्स उन्हें इस बडे़ मुकाबले के लिए टीम में शामिल कर सकते हैं। आपको बता दें ईशांत शर्मा पिछले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम का हिस्सा थे।
ईशांत को 100 से ज्यादा टेस्ट खेलने का अनुभव
WTC Final 2023: ईशांत शर्मा ने साल 2007 में टीम इंडिया के लिए अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद अगले ही महीने ईशांत को वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला था। वह टीम इंडिया के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुके हैं। खराब फॉर्म और फिटनेस के कारण ईशांत शर्मा को टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था, तब से ही वह टीम में वापसी नहीं कर सके हैं। ईशांत शर्मा ने टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेला है। ईशांत शर्मा ने भारत के लिए 105 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 311 विकेट दर्ज हैं। ईशांत अब तक 80 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें वो 115 विकेट चटकाने में सफल रहे हालांकि टी20 क्रिकेट में ईशांत शर्मा इतने सफल नहीं रहे। उन्होंने 14 टी20 मैचों में 8 विकेट हासिल किए हैं।
यह भी पढ़ें : Modi Surname Case : राहुल गांधी को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, अंतरिम राहत देने से किया इंकार
WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
WTC Final 2023: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट।

Facebook



