Charu Asopa new boyfriend
Charu Asopa new boyfriend : टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा काम से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। हाल में चारू की तरफ से एक पोस्ट शेयर की गई, जिसमें वह एक शख्स के साथ नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के बाद लोग चारू के पोस्ट कमेंट करने लगे कि आखिर ये मिस्ट्री मैन कौन है?
आपको बता दें अब, चारू स्क्रीन पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है और जल्द ही ‘जौहारी’ नाम के डेली सोप में नजर आएंगी। चारू ने शो के सेट की तस्वीरों को शेयर किया है। हाल ही में शेयर की गई तस्वीर में चारू के साथ निशांत मलखानी नजर आ रहे हैं। दोनों अपने किरदार में नजर आ रहे हैं और दूसरे के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा और राजीव के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए थे। दोनों के बीच खूब कहासुनी हुई थी। यहां तक कि कपल की शादी खत्म होने की कगार पर आ गई है। तलाक की खबरों के बीच एक बार फिर कपल साथ में स्पॉट किया गया था।
Read more: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई और शादी की डेट आई सामने! इस दिन होगी रिंग सेरेमनी
Charu Asopa new boyfriend : दरअसल, चारू असोपा इन दिनों यूट्यूब पर व्लॉगिंग के जरिए फैंस से जुड़ी हुई हैं। एक्ट्रेस ने अपने चैनल पर लेटेस्ट व्लॉग शेयर किया है जिसमें वह पति राजीव सेन और बेटी जियाना के साथ नजर आ रही हैं। वीडियो में कपल बेटी के साथ चिल कर रहे हैं। हालांकि, तलाक की खबरों के बीच चारू और राजीव को साथ देखकर फैंस का भी दिमाग चकरा गया है। यूजर्स कमेंट करके कपल से इस ड्रामेबाजी की वजह पूछ रहे हैं।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें