WTC Final 2023 : रद्द होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाला WTC Final?… बारिश से भी बड़ी वजह आई सामने
WTC Final : WTC Final के इस फाइनल मैच पर बारिश का खतरा तो मंडरा ही रहा है, साथ ही एक बड़ी मुसीबत भी सामने आकर खड़ी हो गई है।
WTC Final 2023
नई दिल्ली : WTC Final 2023 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच आज से 11 जून तक इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल (लंदन) के मैदान पर खेला जाएगा। WTC Final के इस फाइनल मैच पर बारिश का खतरा तो मंडरा ही रहा है, साथ ही एक बड़ी मुसीबत भी सामने आकर खड़ी हो गई है। WTC Final के इस फाइनल मैच पर बारिश से भी बड़ा संकट आ गया ह।
रद्द हो सकता है WTC Final
WTC Final 2023 : बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच पर ‘जस्ट स्टॉप ऑयल’ प्रदर्शन का खतरा मंडरा रहा है। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि ब्रिटेन सरकार नई तेल, गैस और कोयला परियोजनाओं से जुड़े लाइसेंसों को तुरंत भाव से रद्द कर दे। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ब्रिटेन सरकार की पर्यावरण विरोधी नीतियों का खामियाजा सभी को भुगतना पड़ेगा। लंदन में लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जहां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाना है। आयोजकों को डर है कि प्रदर्शनकारी लोग पिच खराब ना कर दें। हालांकि इससे बचने के लिए ओवल में दो पिचें तैयार की गई हैं। प्रदर्शनकारी लोग अगर पिच खराब करते हैं तो दूसरी पिच पर मैच कराया जा सकता है।
ICC खिताब के सूखे को खत्म करने पर टिकी टीम इंडिया की नजर
WTC Final 2023 : बता दें कि WTC Final फाइनल में भारत की नजरें ICC खिताब के एक दशक के सूखे को खत्म करने पर टिकी होंगी। WTC के पिछले दो चक्र में भारत सबसे निरंतर प्रदर्शन करने वाली टीम रही है और पिछले 10 साल में सफेद गेंद के लगभग सभी बड़े टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में जगह बनाने में सफल रहा लेकिन इसके बावजूद खिताब नहीं जीत पाया। भारत ने पिछला आईसीसी खिताब 2013 में इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में जीता था। इसके बाद भारत को तीन बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा जबकि टीम चार बार सेमीफाइनल में हारी। टीम 2021 टी20 वर्ल्ड कप के शुरुआती दौर से ही बाहर हो गई।

Facebook



