WTC में मिली हार के बाद Team India को बड़ा झटका, नहीं मिलेगा मैच फीस का एक भी रुपया, शुभमन गिल देंगे ICC को पैसे
WTC में मिली हार के बाद Team India को बड़ा झटका, नहीं मिलेगा मैच फीस का एक भी रुपया! ICC Cut Total Match Fee of Team India
नई दिल्ली: ICC Cut Total Match Fee of Team India WTC में मिली हार के बाद टीम इंडिया का सपना चकनाचूर हो गया है। लेकिन WTC में हार के बाद आईसीसी ने भारतीय टीम को एक और बड़ा झटका दे दिया है। साथ ही शुभमन गिल पर भी भरी भरकम जुर्माना लगाया गया है। बताया जा रहा है कि अब टीम इंडिया मैच फीस का एक रुपए भी नहीं मिलेगा। वहीं, शुभमन गिल को उल्टा आईसीसी को पैसे देने पड़ेंगे। तो चलिए जानते हैं भारतीय शेरों ने मैच हारने के बाद क्या गुल खिलाए हैं।
ICC Cut Total Match Fee of Team India मिली जानकारी के अनुसार आईसीसी ने स्लो ओवर रेट के चलते पूरी की पूरी मैच फीस काट ली गई है। वहीं, स्लो ओवर रेट के चलते ऑस्ट्रेलिया के भी 80 प्रतिशत मैच फीस की कटौती की गई है। दोनों टीमों की मैच फीस में ही कटौती की गई है। जबकि शुभमन गिल को पैसे मिलना तो छोडिए उन्हें उल्टे आईसीसी को पैसे देने पड़ेंगे।
Read More: ‘नकली गांधी कर रहे तिरंगे का अपमान’, BJP प्रवक्ता ने प्रियंका गांधी पर लगाया आरोप
दरअसल आईसीसी ने शुभमन गिल पर भी भारी भरकम जुर्माना लगाया है। शुभमन गिल की पूरी मैच फीस तो कटी ही है, उसके अलावा 15 फीसद जुर्माने के तौर पर और भरने पड़ेंगे। मतलब इस युवा भारतीय ओपनर पर कुल मिलाकर मैच फीस का 115 फीसद फाइन लगा है।
दाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल पर ICC ने जुर्माना WTC Final के चौथे दिन की गलती को लेकर लगाया है। टेस्ट मैच के चौथे दिन गिल को ICC के कोड ऑफ कंडक्ट की धारा 2.7 का दोषी पाया गया। इस नियम के मुताबिक इंटरनेशनल मैच से जुड़े किसी वाकये पर कमेंट करना मना है। लेकिन गिल से यही गलती हुई।
दरअसल, मैच के दौरान टीवी अंपायर रिचर्ड केटलब्रो ने कैमरन ग्रीन के लपके कैच को क्लीन करार दिया था। ये कैच शुभमन गिल का था। इस कैच को लेकर तब बवाल तो मचा लेकिन गिल से गलती ये हुई कि उन्होंने इसका जिक्र सोशल मीडिया पर दिन का खेल खत्म होने के बाद कर दिया।

Facebook



