डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर: मानव, अयहिका जीते, शरत मुख्य ड्रॉ की दौड़ से बाहर

डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर: मानव, अयहिका जीते, शरत मुख्य ड्रॉ की दौड़ से बाहर

डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर: मानव, अयहिका जीते,  शरत मुख्य ड्रॉ की दौड़ से बाहर
Modified Date: January 23, 2024 / 08:11 pm IST
Published Date: January 23, 2024 8:11 pm IST

मापुसा (गोवा), 23 जनवरी (भाषा) भारत के मानव ठक्कर और अयहिका मुखर्जी ने मंगलवार को यहां आसान जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की, जबकि अनुभवी शरत कमल डब्ल्यूटीटी (विश्व टेबल टेनिस) स्टार कंटेंडर में एकल मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहे।

 मानव ने अंशुमान अग्रवाल को 3-0 (11-7, 11-4, 11-4) से हराकर पुरुष एकल क्वालीफाइंग राउंड तीन में प्रवेश किया, जहां उनका सामना सेनेगल के इब्राहिम डियाव से होगा।

महिला एकल वर्ग में, अयहिका मुखर्जी ने क्वालीफाइंग राउंड दो में सयाली वानी को 3-0 (11-9, 11-2, 12-10) से हराया, जबकि पोयमंती बैस्या ने क्वालीफाइंग राउंड एक में पृथा प्रिया वर्तिकर को 3-0 (12-10, 11-7 , 11-7) से हराया।

 ⁠

विश्व रैंकिंग में 99वें स्थान पर खिसक चुके शरत और 255वीं रैंकिंग वाले सानिल शेट्टी को पुरुष एकल क्वालीफाइंग राउंड 2 में हार का सामना करना पड़ा।

शरत विश्व के 142 वें नंबर के खिलाड़ी दक्षिण कोरिया के कांग डोंगसू से 2-3 (11-6, 12-10, 4-11, 15-17, 3-11) से हार गए, जबकि अल्जीरिया के मेहदी बौलुसा ने सानिल को 3-2 (14-12 , 11-9, 11-13, 7-11, 11-6) से शिकस्त दी।

मिश्रित युगल वर्ग में मानुष शाह और दिया चिताले की जोड़ी ने सिंगापुर की क्वेक इजाक और झोउ जिनयी को 3-0 (11-4, 11-7, 11-6) जबकि श्रीजा अकुला और स्नेहित सुरावाज्जुला की जोड़ी ने पांग कोइन और वोंग रू की सिंगापुर की जोड़ी को 3-1 3-1 (11-9, 13-11, 7-11, 11-8) क्वालीफाइंग के राउंड दो में परास्त किया।

भाषा  आनन्द मोना

मोना


लेखक के बारे में