Yash Dhul also scored a century in the second innings

रणजी ट्राफी में यश धुल का जलवा बरकरार, दूसरी पारी में भी जड़ा शतक, डेब्यू मैच के दोनों पारियों में सेंचुरी लगाकर रचा इतिहास

Yash Dhul also scored a century in the second innings

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : February 20, 2022/3:19 pm IST

गुवाहाटी : Yash Dhul also scored a century  भारतीय अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान यश धुल ने रविवार को यहां दिल्ली की दूसरी पारी में फिर शतक जड़ दिया लेकिन तमिलनाडु ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर चौथे दिन ड्रा रहे रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप एच मैच में तीन अंक हासिल किये।

Read more :  प्रदेश कांग्रेस संगठन में 25 फरवरी के बाद हो सकते हैं बड़े बदलाव, निष्क्रिय पदाधिकारियों को दिखया जाएगा बाहर का रास्ता

Yash Dhul also scored a century  सलामी बल्लेबाज धुल के नाबाद 113 रन तथा दूसरे सलामी बल्लेबाज ध्रुव शोरे के नाबाद 107 रन से दिल्ली ने दूसरी पारी में 60.5 ओवर में बिना विकेट गंवाये 228 रन बनाकर घोषित जिसके बाद दोनों टीम मैच ड्रॉ कराने के लिए राजी हो गईं। धुल ने सीनियर क्रिकेट में पदार्पण करते हुए दिल्ली की पहली पारी में भी 113 रन की पारी खेली थी। इस तरह धुल ने अपने पहले प्रथम श्रेणी मैच की दोनों पारियों में शतक जड़े।

Read more : फोटो खींचवाते वक्त खिसक गई इस मशहूर टीवी एक्ट्रेस की ड्रेस, हो गई Oops Moment की शिकार 

धुल ने रविवार को 202 गेंद में 14 चौके और एक छक्के से 113 रन बनाये जबकि शोरे ने अपनी नाबाद पारी के लिये 165 गेंद का सामना किया जिसमें 13 चौके शामिल थे। दिल्ली ने पहली पारी में 452 रन बनाये थे। इसके जवाब में तमिलनाडु ने शाहरूख खान की 194 रन की शानदार पारी और बाबा इंद्रजीत के सैकड़े से 494 रन बनाकर पहली पारी में 42 रन की बढ़त हासिल की थी जिससे उसे इस ड्रा मैच में तीन अंक मिले जबकि दिल्ली को एक अंक मिला।