फोटो खिंचवाते वक्त खिसक गई इस मशहूर टीवी एक्ट्रेस की ड्रेस, हो गई Oops Moment की शिकार
फोटो खींचवाते वक्त खिसक गई इस मशहूर टीवी एक्ट्रेस की ड्रेसः TV actress Nikki Tamboli's dress slipped while being photographed
नई दिल्लीः actress Nikki Tamboli’s dress slipped आज के दौर में सेलेब्स हर खास मौके पर यूनीक और शानदार आउटफिट्स में नजर आती हैं। पर कभी कभी अपने फैशन फ्लॉन्ट करने के चक्कर में सेलेब्स को लेने के देने भी पड़ जाते हैं। फैशन के चक्कर में कई बार ऊप्स मोमेंट का शिकार हो जाती हैं। ऐसा ही कुछ तब हुआ जब ‘बिग बॉस सीजन 14’ की एक्स कंटेस्टेंट निक्की तंबोली शहीर शेख के साथ बेखौफ होकर पोज दे रही थीं।
Read more : एक और हेलीकाप्टर समुद्र में गिरा, एक अधिकारी की मौत, बचाव कार्य जारी
actress Nikki Tamboli’s dress slipped दरअसल, निक्की तंबोली और शहीर शेख ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में निक्की तंबोली ड्रेस पहने नजर आईं। जिसके गले का स्टाइल थोड़ा डिफरेंट है। इस लाल रंग की ड्रेस में निक्की का ब्रेस्ट के साइड से कपड़ा एक तरफ थोड़ा खिसक गया और एक्ट्रेस Oops Moment की चपेट में आ गईं।
Read more : जल्द निपटा लें बैंकिंग से जुड़े जरूरी काम, मार्च में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी सूची
बता दें कि इस लाल रंग की ड्रेस में निक्की तंबोली बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस लग रही हैं। इस तस्वीर के साथ निक्की ने एक और तस्वीर शेयर की है जिसमें वो नीले रंग का वनपीस पहने हुए नजर आईं। इसमें निक्की के साथ शहीर शेख और दो लोग और नजर आए। इन तस्वीरों को देखकर इतना तो साफ है कि ये दोनों सितारे एक साथ किसी प्रोजेक्ट में नजर आएंगे।
View this post on Instagram

Facebook



